बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2000 के नोटों के बदलने का मामला : आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने बक्सर के कई इलाकों में दी दस्तक, सफेदपोशों में हड़कंप - AIB Team In Buxar - AIB TEAM IN BUXAR

AIB Team In Buxar: आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम बीएमपी जवानों के साथ बक्सर पहुंची. यहां पहुंच कर टीम ने कई इलाकों में डेरा डाला. टीम के बक्सर में होने की सूचना से हड़कंप मच गया. टीम की रडार पर कई सफेदपोश के साथ व्यवसायी भी हैं.

आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम बक्सर पहुंची
आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम बक्सर पहुंची

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 10:50 AM IST

बक्सर:आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम बक्सर पहुंची है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कई सफेदपोश से लेकर व्यवसायी, टीम की रडार पर हैं, जिनकी रेकी की जा रही है. बता दें कि लखनऊ के मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर गुरुवार को पाटलिपुत्र स्टेशन के पास से दो हजार रुपये के नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा होने के बाद टीम बक्सर पहुंची.

क्या कहते हैं एसपी?: बीएमपी जवानों के साथ आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सुबह से ही बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के कई इलाकों में डेरा डालकर जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम के बक्सर में होने की सूचना को लेकर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि '2000 वाली नोट बदलने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद संभवतः टीम बक्सर आई है. बातचीत करने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी.'

पटना में कल हुई थी छापेमारी: गौरतलब है कि राजधानी पटना में बीते कल आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं रूपसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से पाटलिपुत्र स्टेशन के पास अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी कर दो हजार के 487 नोट, कुल 9 लाख 74 हजार रुपये, 11 मोबाइल फोन व 4 वाहन के साथ कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी दो हजार के नोट को आधा दाम पर लेने का काम करते थे. गिरोह के तार बिहार, ओडिशा, कोलकाता, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से जुड़े हैं.

2016 में लागू हुई थी नोटबंदी : बता दें कि साल 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू की थी. तब पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था. जब दोबारा नोट छापे जाने लगे तो 2000 रुपए के नोट छापे गए. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल 19 मई 2023 को देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोटों को बंद कर सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था. लेकिन उससे पहले इन नोटों का सर्कुलेशन सरकार ने बैंकों के जरिए रोक दिया था.

ये भी पढ़ें:पटना में चल रहा था बंद 2000 के नोटों को बदलने का खेल, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिंजेंस ने 10 लाख के साथ 12 को दबोचा - Demonetised Rs 2000 notes

ABOUT THE AUTHOR

...view details