उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बरस रही आसमानी 'आफत', आपदा की चपेट में आए कई मार्ग और कृषि भूमि, देखें बाल गंगा नदी का रौद्र रूप - Heavy rain in Tehri - HEAVY RAIN IN TEHRI

Tehri Heavy Rain टिहरी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बालगंगा के उफान पर आने के कारण लोगों को रात को घर खाली करना पड़ा. वहीं भारी बारिश से जिले के कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

heavy rain in tehri
टिहरी में भारी बारिश का कहर (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 10:19 AM IST

टिहरी में आपदा की चपेट में आए कई मार्ग और कृषि भूमि (Video-ETV Bharat)

टिहरी:उत्तराखंड में मानसून बारिश कहर बनकर बरस रही है. वहीं टिहरी जिले में भारी बारिश से बालगंगा नदी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं.टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में एक बार फिर से बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आई है. वहीं विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका है. ग्रामीणों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.

गौर हो कि टिहरी जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के चपेट में ग्रामीणों के कई पैतृक घराट भी नदी में समा गए हैं. टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के अंतर्गत विनयखाल बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीते देर रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचाई है. भारी बारिश से तोली,तिनगढ़,जखाना समेत आसपास के गांव के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि सहित सड़क मार्ग संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं.

वहीं विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है और घराटों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी रौद्र रूप में आने से बूढ़ाकेदार मुख्य बाजार पुल के पास निवासरत लोगों को रात के अंधेरे में अपने घरों की छोड़ना पड़ा. भारी बारिश के कई जगहों पर मार्ग नदी के कटाव से नदी में समा चुके हैं. सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है.

अलकनंदा नदी पर बने डैम से छोड़ा जाएगा पानी:पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के वजह से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर बने बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से श्रीनगर बांध से पानी छोड़ा गया है. बांध से छोड़ा गया पानी दोपहर तक ऋषिकेश पहुंचने की संभावना है. बावजूद इसके आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

फिलहाल त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती स्थल जलमग्न हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अलर्ट हो गई है. एसडीआरएफ के जवान भी त्रिवेणी घाट पर अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं. गंगा में नहाने वाले श्रद्धालुओं को गंगा से दूर किया जा रहा है. मुनादी कर लोगों को गंगा और सहायक नदियों से दूर रहने की अपील की जा रही है. सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर बने डैम से पानी छोड़ने की सूचना मिली है. इसलिए ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों पर पुलिस अलर्ट है. फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.
पढ़ें-भारी बारिश से यमुनोत्री धाम में कार्यालय, रसोईघर को पहुंचा नुकसान, 3 खच्चर और एक बाइक बही

ABOUT THE AUTHOR

...view details