जयपुर: प्रदेश में पर्यटन विकास को गति देने के लिए हडको और आरटीडीसी के बीच 415 करोड़ रुपये के ऋण के लिए एमओयू का आदान प्रदान किया गया. उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी और हडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर की मौजूदगी में हुए इस एमओयू के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस करार से राजस्थान में पर्यटन विकास को और गति मिलेगी. वहीं, हडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में असीम सम्भावना है. राज्य सरकार को जहां भी जरूरत होगी हडको पूरा सहयोग करेगा. इसके बाद दीया कुमारी ने सचिवालय अधिकारी सेवा संघ की कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई.
डबल इंजन की सरकार कर रही विकास : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आज हडको से 9.12% की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन लोन का एमओयू आदान प्रदान किया गया है. राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं पर अभी बहुत काम किया जाना है. हडको के साथ हुए सोमवार के एमओयू से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा, राजस्थान में पर्यटन विकास और गति मिलेगी.
दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन विकसित भारत बनाने का है. इसी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकसित राजस्थान बनाने का विजन है, जिसमें पर्यटन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. हमारी डबल इंजन की सरकार है केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार प्रदेश का विकास करेगी. पर्यटन का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों, नए डेस्टिनेशन्स को और अच्छा बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे. राजस्थान आने वाले पर्यटकों का अनुभव शानदार हो इसके लिए हमारा प्रयास होगा.