देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं को लेकर अक्सर खराब मौसम परेशानी बनता रहा है. इसके कारण यात्रा में चलने वाले हेलीकॉप्टर को कई बार इमरजेंसी लैंडिंग भी करनी पड़ी है. पिछले दिनों मौसम में आया अचानक बदलाव के चलते चार हेलीकॉप्टर को एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग भी करनी पड़ी थी. इतना ही नहीं, कई बार यात्रा के लिए निकलने वाले हेली सेवा को समय-समय पर मौसम बदलने के कारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है.
इन्हीं स्थितियों को देखते हुए अब चारधाम यात्रा क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरण लगाने की पहल की जा रही है. इन उपकरणों के जरिए मौसम की सटीक जानकारी ली जा सकेगी और इससे हेली सेवा को सुरक्षित बनाने के साथ तीर्थ यात्रियों को भी समय से मौसम की सही जानकारी मिल सकेगी.
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) से भी संपर्क साधा है. इसके अलावा सरकार से भी लगातार इसके लिए बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं. मौसम विभाग, चारधाम में उपकरण लाकर और बेहतर तरीके से मौसम की भविष्यवाणी को कर सकेगा. इसमें मौसम विज्ञान केंद्र के बीच आपसी समन्वय के बाद अनुबंध किया जा सकता है. जिससे एक तरफ हेली सेवाओं को लेकर और बेहतर मौसम की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. वहीं तीर्थ यात्री भी सीधे तौर पर इन उपकरणों से मिलने वाली जानकारियों को ले सकेंगे.