आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शिल्पग्राम इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव के लिए संज और संवर गया है. जो 18 फवरी से दो मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस साल ताज महोत्सव की थीम धरोहर है. थीम के चलते ही दीवारों पर सांस्कृतिक विरासत पेंटिंग की जा रही हैं. पर्यटन मंत्री ताज महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच से करेंगे. जिसके लिए ताज महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. विजिटर्स और सैलानियों के लिए ताज महोत्सव बेहद खास रहेगा. जिससे देश और दुनिया से आने वाले हजारों सैलानी ताजमहल विजिट के बाद ताज महोत्सव आएं और यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. यदि आप ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइए, ताज महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम और यहां पर लगने वाले स्टॉल के साथ ही खानपान के बारे में जातने हैं.
बता दें, उप्र पर्यटन विभाग की ओर से हर साल आगरा में 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है. जो एक इंटरनेशनल फेयर है. इस बार 18 फरवरी से दो मार्च तक ताज महोत्सव आयोजित किया जाएगा. ताज महोत्सव में एंट्री टिकट की फीस 50 रुपये तय की गई है. शिल्पग्राह में कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों में मिनी भारत नजर आएगा. ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच के साथ ही सूरसदन, सदर बाजार, आई लव सेल्फी पॉइंट और फतेहपुर सीकरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
376 स्टॉल लगेंगे :ताज महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. शिल्पग्राम में स्टॉल से लेकर टेंट व मंच पर साजसज्जा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस बार शिल्पग्राम में हस्तशिल्पी, व्यंजनों की 376 स्टॉल लगेंगी. जिससे यहां आने वाले विजिटर्स खानपान से लेकर हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों की खरीददारी करें.
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था :एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. साथ ही आठ एसीपी को अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. 17 इंस्पेक्टर और 70 एसआई के साथ ही 250 की फोर्स ताज महोत्सव की सुरक्षा में रहेगी. महोत्सव परिसर की सुरक्षा में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. 12 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के साथ ही 35 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती चौराहा, तिराहा और पार्किंग स्थल पर लगाई गई है. साथ ही यहां के ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए चार टीम और दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई है.