आगरा :अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग के दौरान बीते दिनों ताजमहल में नियम टूटे थे. नियमों को दरकिनार कर मोमेंटो पहुंचाए गए. इसे फिल्म के कलाकारों को परिसर में भेंट किया गया. मोमेंटों देने की खूब तस्वीरें भी खींची गई. ये खुलासा तब हुआ है कि जब भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शूटिंग की अनुमति के दौरान जमा की गई सिक्योरिटी मनी को जब्त करने बात कह रही है. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में बरती गई इस लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों आगरा में फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंंग का शेड्यूल था. इसके चलते आगरा में अलग-अलग स्थानों पर फिल्म की शूटिंंग की गई. 21 अक्टूबर 2024 को ताजमहल में शूटिंग की गई थी. शूटिंग में अभिनेता परेश रावल पर रॉयल गेट पर कई सीन फिल्माए गए. इस फिल्म में अभिनेता परेश रावल एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे.
यूं हुआ नियम टूटने का खुलासा :भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे व फिल्म के सह निर्माता रवि कांत दुवेश को फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर शुभकामनाएं दीं. पूर्व विधायक ने कई फोटो भी शेयर किए. ये ताजमहल परिसर के हैं. पूर्व विधायक अभिनेता परेश रावल समेत अन्य कलाकारों को रायल गेट पर मोमेंटो दे रहे हैं. जबकि, ताजमहल परिसर में ऐसा नहीं किया जा सकता है. ताजमहल में नियमानुसार राष्ट्राध्यक्ष को छोड़कर किसी को भी मोमेंटो नहीं दिए जा सकते हैं. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में लापरवाही बरती गई.