उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसटीएफ ने आगरा में 70 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, कासगंज से लाया था नशे का सामान - AGRA NEWS

आगरा एसटीएफ ने 70 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
70 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:43 PM IST

आगरा:यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट ने ताजनगरी में ग्वालियर रोड से स्मैक तस्कर दबोचा है. स्मैक तस्करी करने वाले से करीब 700 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है. एसटीएफ ने बताया कि आरोपी तस्कर मथुरा का मूल निवासी है. उससे पूछताछ करके तस्करी के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. तस्कर 2018 से आगरा और मथुरा में लगातार स्मैक को खपा रहा था.

आगरा एसटीएफ यूनिट के पुलिस निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि लंबे समय से आगरा और मथुरा समेत अन्य जिलों में स्मैक तस्करी की शिकायत मिल रही थी. जिस पर टीम काम कर रही थी. बुधवार रात एसटीएफ यूनिट की एक टीम सैंया थाना क्षेत्र में सक्रिय थी. तभी सूचना मिली तो एसटीएफ यूनिट टीम ग्वालियर रोड स्थित जाजऊ कट पर पहुंची. जहां पर संदिग्ध खड़े युवक को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो उसने स्मैक तस्करी करना कबूला. गिरफ्त में आए तस्कर ने अपना नाम अंजू उर्फ पवन कुमार निवासी गांव पुरा मगोरा, मथुरा बताया है. अभियुक्त के खिलाफ सैंया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है.

इसे भी पढ़ें -शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने रखी बीयर, स्मैक और मटन की डिमांड, दूल्हा पहुंचा थाने, जानिए फिर क्या हुआ - SAHARANPUR NEWS

2018 से कर रहा था तस्करी :आगरा एसटीएफ यूनिट के पुलिस निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि तस्कर अंजू उर्फ पवन कुमार की तलाशी ली तो उसके पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में तस्कर अंजू उर्फ पवन कुमार ने खुलासा किया कि सन 2018 से स्मैक तस्करी कर रहा है. इससे पहले 2-3 बार मथुरा में जेल भी जा चुका हूं. ये स्मैक की खेप उसने कासगंज निवासी लकी नाम के व्यक्ति से ली थी. जो आगरा और मथुरा जिले में बेचनी थी. इससे पहले ही कई बार आगरा में स्मैक लाकर बेच चुका हूं.

तस्कर अंजू उर्फ पवन कुमार ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि कासगंज और अन्य जिलों से भी स्मैक की खेप लाता हूं. उसने कई लोगों के नाम बताए हैं. जिनके बारे में अब एसटीएफ टीम छानबीन कर रही है. कासगंज का लकी स्मैक कहां से लाता है. इस बारे में तस्कर ने कुछ नहीं बताया है. एसटीएफ की पूछताछ में तस्कर अंजू ने बताया कि जो स्मैक क्रिस्टल रूप में लेता है. उसे उसे पीस कर पाउडर बनाता है. इसके बाद पुड़ियों में रखकर ही बेचता है.

यह भी पढ़ें -2.5 करोड़ की स्मैक और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, इनके तस्करी का तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे - Opium caught in Jalalabad area

ABOUT THE AUTHOR

...view details