आगरा: ताजनगरी आगरा में सोमवार की रात एक किराए के फ्लैट में पार्टनर का कमरा युवक ने अपने दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को रुकने के लिए दे दिया. देर रात अचानक युवक का पार्टनर भी फ्लैट पर पहुंच गया. जब उसने अपने कमरे में युवक और युवती को रंगरेलियां मनाते देखा तो वो हैरान रह गया.
उसने युवक और युवती को कमरे से निकलने के लिए कहा. जिस पर हंगामा हो गया. बहस और कहासुनी के बाद रूम पार्टनर भिड़ गए. जमकर मारपीट और चाकूबाजी हो गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि, घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में युवकों में मारपीट और चाकूबाजी की की सूचना मिली तो सोमवार रात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके पर एक युवती और तीन युवक मिले. तीनों युवक से पूछताछ की गई.
जिसमें सामने आया कि, दो युवक ने पार्टनरशिप में फ्लैट किराए पर लिया है. एक साथी सोमवार को शहर के बाहर चला गया. इस पर दूसरे पार्टनर ने एक दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को साथी का रूम रुकने के लिए दे दिया. सोमवार देर रात शहर से बाहर गया युवक भी लौट आया.
जब वो फ्लैट पर पहुंचा तो देखा कि, उसके रूम में अनजान युवक और युवती रुके हैं. जिस पर उसने विरोध किया. इससे दोनों पार्टनर में झगड़ा हो गया. मारपीट हो गई. जिसमें एक पार्टनर घायल भी हो गया है.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि, घायल युवक की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अभी युवती को शामिल नहीं किया गया है. अब इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःआगरा में व्यापारी भाइयों से लूट का खुलासा, पूर्व कर्मचारी के इशारे पर हुई थी वारदात, मुठभेड़ में चार गिरफ्तार