आगरा :ताजनगरी में अब पशु प्रेमियों को अपने पालतू जानवरों कुत्ते-बिल्ली आदि की मौत पर उनके अंतिम संस्कार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आगरा नगर निगम पालतू जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए जल्द ही इंसीनेटर प्लांट लगाने जा रहा है. इसके बाद पशु प्रेमी यूजर चार्ज देकर पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करा सकेंगे.
कुबेरपुर में लगेगा प्लांट :नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण के लिए बंदर, श्वान और बिल्ली जैसे छोटे पालतू जानवरों के के शवों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए एक प्लांट लगाया जा रहा है. प्लांट का निर्माण नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत कराया जा रहा है. कुबेरपुर में नगर निगम करीब 1500 वर्ग मीटर भूमि पर प्लांट का निर्माण कराएगा. निर्माण एक निजी कंपनी करेगी. जिसका टेंडर जारी किया गया है जो आगामी छह माह में चालू हो जाएगा. नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आगरा नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 40 से 50 छोटे जानवरों की मौत होती है. यह प्लांट सीएनजी पद्धति पर आधारित है. जिससे अंतिम संस्कार के समय किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा.