उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण विग्रह-जामा मस्जिद विवाद; हिंदू पक्ष ने ईदगाह कमेटी के पक्षकार बनने का किया विरोध, ASI ने नहीं दाखिल किया जवाब - Jama Masjid Shri Krishna idol - JAMA MASJID SHRI KRISHNA IDOL

आगरा के जामा मस्जिद के सीढ़ियों में श्री कृष्ण के विग्रह दबे होने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है. हिंदू पक्ष ने ईदगाह कमेटी के पक्षकार बनने की अर्जी का विरोध किया.

आगरा जामा मस्जिद
आगरा जामा मस्जिद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:57 PM IST

प्रयागराज: आगरा के जामा मस्जिद की सीढ़ियों में श्री कृष्ण के विग्रह का एएसआई सर्वे कराए जाने के मामले में हिन्दू पक्ष ने शाही ईदगाह कमेटी के पक्षकार बनने की अर्जी का विरोध किया है. कहा गया कि ईदगाह कमेटी का इस मामले से कोई सरोकार नहीं है. सिर्फ मामले को लंबित करने के लिए पक्षकार बनना चाहती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को इस मामले को लेकर दाखिल याचिका में शाही ईदगाह कमेटी ने पक्षकार बनने के लिए अर्जी दाखिल की.

ASI को जवाब दाखिल करने का एक और मौका:कोर्ट ने पिछली सुनवाई में ईदगाह कमेटी को अर्ज़ी दाखिल करने के लिए कहा था. वहीं, कोर्ट के निर्देश के बावजूद एएसआई की ओर से कोई जवाब सोमवार को दाखिल नहीं किया गया. याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने अगली तिथि 12 अगस्त तक एएसआई को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. पूर्व में अभियोजन की अनुपस्थिति के चलते कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और अधिवक्ता राधेश्याम यादव ने कहा कि शाही ईदगाह कमेटी का इस मामले से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ इसलिए पक्षकार बनना चाहते हैं कि मामले को लंबे समय तक कोर्ट में लंबित रखा जा सके. हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल आपत्ति में त्रुटियां होने पर कोर्ट ने उसे दुरुस्त करने के लिए कहा है.

एडवोकेट कमिश्नरी नियुक्त करने की मांगःयाचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 1670 में औरंगजेब ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का विध्वंस किया था. इस दौरान गर्भगृह के विग्रह को खंडित कर हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए जामा मस्जिद आगरा की सीढ़ियों में लगा दिया गया था. उन्होंने जांच के लिए एडवोकेट कमिश्नरी नियुक्त करने व एएसआई से जांच कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि-जामा मस्जिद विवाद; ASI की आपत्ति पर ट्रस्ट ने दिया जवाब, कहा- सीढ़ियों का भी हो GPR सर्वे

इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि-जामा मस्जिद विवाद: एएसआई ने दाखिल किया अपना जवाब, अगली सुनवाई 31 जुलाई को

ABOUT THE AUTHOR

...view details