उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेवफाई पड़ी भारी, दूसरी युवती से शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब - Acid attack on lover in Agra - ACID ATTACK ON LOVER IN AGRA

आगरा में हैरान कराने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें प्रेमी की बेवफाई पर गुस्साई प्रेमिका ने उस पर तेजाब फेंक दिया.

आगरा में प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब.
आगरा में प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 10:50 PM IST

आगरा:ताजनगरी में हैरान कराने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें प्रेमी की बेवफाई पर गुस्साई प्रेमिका ने उस पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ित प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमिका ने प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाया है.

मामला 27 जुलाई को थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. यहां के शास्त्रीनगर निवासी एक युवक अपनी दुकान पर बैठा था. तभी वहां पर एक युवती आई. उसने अपने थैले से एक डिब्बा निकाला और दुकान पर बैठे युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. वारदात के बाद युवती मौके से फरार हो गई. इस बारे में युवक ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जमा हो गए.

हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक ने थाना पर तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो उसने बताया कि तेजाब फेंकने वाली महिला उसकी पूर्व प्रेमिका है. दोनों के प्रेम संबंध थे. पहले प्रेमिका से शादी करने को कहा था तो उसने साफ इनकार कर दिया था. जिससे हम दोनों ने एक दूसरे से बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद कभी नहीं मिले.

युवक ने पुलिस को बताया कि अभी कुछ दिन पहले उसकी शादी तय हो गई. जब ये बात प्रेमिका को पता चली तो उसने मुझे कॉल किया. कहा कि मिलना है, जरूरी बात करनी है. इस पर 27 जुलाई को मिलने के बहाने प्रेमिका दुकान पर आई थी. मैं कुछ समझ पाता. इससे पहले ही उसने मुझ पर तेजाब फेंक दिया. जिससे मैं झुलस गया.

यह भी पढ़ें : पति ने गिफ्ट में पत्नी को नहीं दिलाई महंगी साड़ी तो चली गई मायके... अब रख दी ये शर्त - Agra Family Counseling Center

ABOUT THE AUTHOR

...view details