आगरा:Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Polling Updates: ताजनगरी आगरा में मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है. जिसमें आगरा जिले की आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान हो रहा है. आगरा सुरक्षित सीट की बात करें तो यहां पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. फतेहपुर लोकसभा सीट पर नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिले की बात करें तो 3695 पोलिंग बूथ पर 35.51 लाख मतदाता अपना मतदान करेंगे.
सुबह 9 बजे तक फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 14.15 प्रतिशत और आगरा लोकसभा सीट पर 12.74 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर 1760 पोलिंग बूथ हैं. जबकि, फतेहपुर सीकरी के 1935 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा. दोनों ही लोकसभा सीट पर 18 हजार मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. आगरा पुलिस और प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराने की पूरी रणनीति बनाई है.
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के टेढ़ी बगिया प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 75 की ईवीएम हुई खराब. एक घंटे से मतदान रुका हुआ है. मतदान बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइन लगी है. कर्मचारी मशीन ठीक करने में लगे हुए हैं.
आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र चौरंगा बीहड़ गांवों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. पोलिंग बूथ पर शुरुआत में मात्र 04 वोट डाले गए. सूचना पर पहुंचा प्रशासन. प्रशासन द्वारा मतदान करने के लिए ग्रामीणों को समझने का किया जा रहा प्रयास. गांव क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर नाराज दिखाई दे रहे ग्रामीण.
आगरा में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी पत्नी प्रीति उपाध्याय के साथ मतदान किया. मतदान के बाद योगेंद्र उपाध्याय बोले अब कोई यादव लैंड नहीं है. अब सिर्फ मोदी और योगी लैंड है.
आगरा सीट के प्रत्याशी
- एसपी सिंह बघेल, भारतीय जनता पार्टी
- सुरेश चंद कर्दम, समाजवादी पार्टी
- पूजा अमरोही, बहुजन समाज पार्टी
- आराम सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
- कुलदीप कुमार, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी
- चंद्रपाल, आदर्श समाज पार्टी
- जितेंद्र गौतम, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी
- सर्वेश कुमार, भारतीय मजदूर जनता पार्टी
- हसनूराम आंबेडकरी, निर्दलीय
- पूजा, निर्दलीय
- महेंद्र सिंह, निर्दलीय