श्रावस्ती: जिले की पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली नोट बनाने और खपाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए सभी आरोपी श्रावस्ती और बहराइच जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से हजारों रुपये की नकली भारतीय करेंसी के साथ नोट छापने के उपकरण और अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं.
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को एसओजी श्रावस्ती और थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात पकड़ा है. जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों में राम सेवक, धर्मराज शुक्ला, जलील अहम बहराइच के रहने वाले हैं. वहीं, श्रावस्ती जिले के अवधेश कुमार और मुबारक अली भी इनमें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - फर्जी नोटों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, 15 लाख के बदले 50 लाख रुपये के नकली नोट देते थे - ALIGARAH NEWS
35 हजा रुपये की नकली करेंसी मिली: एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से कुल 35,400 रुपये की जाली करेंसी मिली है. इनमें पांच सौ रुपये 26 नकली नोट, दो सौ रुपये के 100 नकली नोट, सौ रुपये के 24 नकली नोट शामिल हैं. साथ ही 14,500 रुपये असली नोट बरामद हुए हैं. 1 देशी तमंचा, 1 प्रिंटर , 2 लैपटाप, 4 इंक बोतल, एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक कैंची, एक स्केल, एक मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
असली नोटों के बदले नकली नोट देते थे: एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन लोगों को रुपयों की सख्त जरूरत थी. इसलिए उन्होंने यू-टयूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा. इसके बाद हम असली नोट को मशीन से प्रिंट करते थे और स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते थे. तैयार किए गए नकली नोटों को अन्य जनपदों और ग्रामीण इलाके में जगह-जगह असली के रुप में चलाते थे. नकली नोट छापकर सीधे-साधे लोगों को लालच देकर उनसे असली नोट के स्थान पर दो गुना नकली नोट देने का धंधा कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - 10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापते थे 500 रुपये के नकली नोट; YouTube से सीखा तरीका, दो अरेस्ट - SONBHADRA NEWS