ETV Bharat / state

कानपुर जू में गैंडों-बारहसिंघा पर होगा शोध, वेटनरी कॉलेज से आयेंगे शोधार्थी - KANPUR ZOO

कानपुर जू में अब गैंडा और बारहसिंघा पर शोध करने यूपी के सभी वेटनरी कॉलेज से शोधार्थियों को बुलाया जाएगा.

ETV Bharat
कानपुर जू में गैन्डा, बारहसिंघा पर शोध शुरु (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 8:04 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 8:11 PM IST

कानपुर: वन्यजीवों से प्रेम करने वाले शोधार्थियों के लिए कानपुर जू से अच्छी खबर आयी है. अब योगी सरकार में शोधार्थियों को कानपुर जू में गैंडों और बारहसिंघा पर शोध करने का मौका मिलेगा. इसके लिए कुछ दिनों पहले वन विभाग की गवर्निंग बॉडी की बैठक में आला अफसरों ने अपनी ओर से शोध करने की स्वीकृति दे दी है. ऐसा पहली बार होगा, जब सूबे के किसी जू में वन्यजीवों पर शोध शुरू होगा. शोध के दौरान इन वन्यजीवों के रहन-सहन, स्वभाव, प्रजनन समेत अन्य गतिविधियों की नवीन जानकारियां सभी के सामने आ सकेंगी. जू निदेशक केके सिंह ने बताया, इस शोध को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं.


इसे भी पढ़ें - कानपुर जू लाया गया तेंदुआ; बाड़े में दिखे आक्रामक तेवर, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन - LEOPARD IN KANPUR ZOO

वाइल्डलाइफ विषय वाले कॉलेजों से आएंगे शोधार्थी: जू निदेशक केके सिंह ने बताया, गैंडा को जहां राष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेटिंग जू के तहत शामिल किया गया है. वहीं बारहसिंघा हमारा राज्य पशु है. इसलिए, पहले चरण में गैंडों और बारहसिंघा को शोध के लिए शामिल किया गया है.

जू निदेशक केके सिंह ने दी जानकारी (video credit- ETV Bharat)

उन्होंने बताया, सूबे के सभी वेटनरी कॉलेजों व जूलॉजी और वाइल्डलाइफ विषय वाले कॉलेज से शोधार्थियों को बुलाया जाएगा. सभी कॉलेजों में जू की ओर से आमंत्रित पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा, शोध को लेकर सरकार अपने स्तर से बेहतर प्रयास कर रही है. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब जू के वन्यजीवों पर रिसर्च होगी.

जू में 15 बारहसिंघा और तीन गैंडे: कानपुर जू के प्रशासनिक अफसर नावेद इकराम ने बताया, मौजूदा समय में कानपुर जू के पास तीन गैंडे और 15 बारहसिंघा हैं. इन सभी पर शोध करने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का अब मौका मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें - सात समंदर पार से कानपुर जू में पहुंचे विदेशी मेहमान; झील के बीच साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा - SIBERIAN BIRDS

कानपुर: वन्यजीवों से प्रेम करने वाले शोधार्थियों के लिए कानपुर जू से अच्छी खबर आयी है. अब योगी सरकार में शोधार्थियों को कानपुर जू में गैंडों और बारहसिंघा पर शोध करने का मौका मिलेगा. इसके लिए कुछ दिनों पहले वन विभाग की गवर्निंग बॉडी की बैठक में आला अफसरों ने अपनी ओर से शोध करने की स्वीकृति दे दी है. ऐसा पहली बार होगा, जब सूबे के किसी जू में वन्यजीवों पर शोध शुरू होगा. शोध के दौरान इन वन्यजीवों के रहन-सहन, स्वभाव, प्रजनन समेत अन्य गतिविधियों की नवीन जानकारियां सभी के सामने आ सकेंगी. जू निदेशक केके सिंह ने बताया, इस शोध को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं.


इसे भी पढ़ें - कानपुर जू लाया गया तेंदुआ; बाड़े में दिखे आक्रामक तेवर, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन - LEOPARD IN KANPUR ZOO

वाइल्डलाइफ विषय वाले कॉलेजों से आएंगे शोधार्थी: जू निदेशक केके सिंह ने बताया, गैंडा को जहां राष्ट्रीय स्तर पर पार्टिसिपेटिंग जू के तहत शामिल किया गया है. वहीं बारहसिंघा हमारा राज्य पशु है. इसलिए, पहले चरण में गैंडों और बारहसिंघा को शोध के लिए शामिल किया गया है.

जू निदेशक केके सिंह ने दी जानकारी (video credit- ETV Bharat)

उन्होंने बताया, सूबे के सभी वेटनरी कॉलेजों व जूलॉजी और वाइल्डलाइफ विषय वाले कॉलेज से शोधार्थियों को बुलाया जाएगा. सभी कॉलेजों में जू की ओर से आमंत्रित पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा, शोध को लेकर सरकार अपने स्तर से बेहतर प्रयास कर रही है. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब जू के वन्यजीवों पर रिसर्च होगी.

जू में 15 बारहसिंघा और तीन गैंडे: कानपुर जू के प्रशासनिक अफसर नावेद इकराम ने बताया, मौजूदा समय में कानपुर जू के पास तीन गैंडे और 15 बारहसिंघा हैं. इन सभी पर शोध करने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का अब मौका मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें - सात समंदर पार से कानपुर जू में पहुंचे विदेशी मेहमान; झील के बीच साइबेरियन पक्षियों ने डाला डेरा - SIBERIAN BIRDS

Last Updated : Jan 1, 2025, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.