आगरा :आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में हर दिन कई मामले पहुंचते हैं. लेकिन एक केस के फरियादी ने दलील ने सभी को हैरान कर दिया. फरियादी ने अपनी सास पर पत्नी को विदा कराने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. पत्नी भी अपनी मां की मुराद पूरी करने की जिद कर रही है. बहरहाल मामला परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन है.
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र की रहने वाली युवती का विवाह थाना इरादतनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक से 2022 में हुआ था. दोनों से एक बच्चा भी है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा है. तारीख पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था. पति-पत्नी के बीच कई बातों को लेकर विवाद था. विवाद के बाद पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी. बीते छह महीने से वह मायके में ही बच्चे को लेकर रह रही है. युवक ने बताया कि ससुरालीजन पत्नी को मायके से भेजने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. युवक एक सामाजिक संस्था में नौकरी करता है. उसका कहना है कि सास ने पांच लाख रुपये हर्जे-खर्चे के रूप में मांगे हैं. पत्नी भी रुपया चुकाने के बाद ही साथ आने की बात पर अड़ी है.