आगरा: ताजनगरी में शादी के बाद पति ने कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी के साथ सुहागरात मनाने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों में अनबन हो गई. पत्नी की शिकायत पर पहले मामला परिवार परामर्श केंद्र में गया. जहां पर पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. लेकिन, उसमें सुलह नहीं हुई.
रिश्ते में आई खटास जब डॉक्टर से उपचार कराने तक पहुंची तो पति ने इनकार कर दिया. धमकी दी कि डॉक्टरी जांच और इलाज का दवाब बनाया तो जान ले लूंगा या दे दूंगा. अब पत्नी की शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.
जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती की शादी जनवरी 2023 में आवास विकास कॉलोनी निवासी युवक के साथ हुई थी. युवती का आरोप है कि पिता ने शादी में दस लाख रुपए नगद समेत 25 लाख रुपए खर्च किए थे. जब मैं विदा होकर ससुराल पहुंची तो दो लाख रुपए नगद और कार की पति और ससुरालीजनों ने डिमांड की.
युवती का आरोप है कि पति ने सुहागरात पर ही डिमांड पूरी करने का दबाव बनाया. कहा कि, यदि दो लाख रुपए और कार नहीं दिलवाई तो सुहागरात नहीं मनाएगा. पति ने ऐसा किया भी. सुहागरात के दिन संबंध नहीं बनाए. मैंने इसके बाद भी पति, सास, सससुर और ननद का दिल जीतने के लिए खूब सेवा की.