आगरा :ताजनगरी में एक सिरफिरे की करतूत से युवती और उसका परिवार परेशान है. एकतरफा प्यार में पागल युवक लगातार युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है. इंकार करने पर उसने युवती को धमकाना शुरू कर दिया. शनिवार को आरोपी ने घर में घुसकर युवती की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिश की. विरोध करने पर मारपीट की. दूसरे युवक से शादी करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी भी दी. युवती ने एत्मादउद्दौला थाने में मनचले की शिकायत की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता की मां ने एत्मादउद्दौला थाना पुलिस को बताया कि उनका परिवार पहले बेलनगंज इलाके में किराए के मकान में रहता था. इस दौरान नाव वाली गली का रहने वाला कृष्णा बेटी के पीछे पड़ गया. वह लंबे समय से बेटी को परेशान कर रहा है. उसे कई बार समझाया. मगर, वह मानने को तैयार नहीं है. इससे परेशान होकर परिवार एत्मादउद्दौला इलाके में रहने लगा.