उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह शुरू, 77 मेधावियों को मिलेंगे 120 मेडल - भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह (Convocation Ceremony) आज शिवाजी मंडपम में हो रहा है. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल देंगी.

े्ि
्िेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:47 PM IST

आगरा :खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद संस्थान स्थित शिवाजी मंडपम में मंगलवार की सुबह डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षा समारोह हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 77 मेधावियों को 120 मेडल प्रदान करेंगी. इनमें 105 स्वर्ण और 15 रजत पदक शामिल हैं. समारोह में 62 मेडल तो सिर्फ 19 मेधावियों को मिलेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह में पहुंच चुकी हैं.

दीक्षांत समारोह में इस साल भी बेटियों पर सोना बरसेगा. हर साल की तरह ही इस साल भी सबसे ज्यादा 91 मेडल बेटियों को मिलेंगे. 29 मेडल छात्रों को मिलेंगे. इस साल दीक्षा समारोह की गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल काॅलेज की डाॅ. प्राची गुप्ता है. उन्हें सबसे ज्यादा 10 स्वर्ण पदक मिलेंगे. दीक्षा समारोह में 136833 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षांत समारोह की मंगलवार को स्वामी विवेकानंद संस्थान स्थित शिवाजी मंडपम में हो रहा है. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इसकी अध्यक्षता करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहेंगी.

सुबह 10:30 बजे के बाद दीक्षांत समारोह में शामिल होने वालों की एंट्री बंद हो जाएगी. सुबह 11 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू हो जाएगा. परिचय पत्र और निमंत्रण पत्र के साथ ही पास से दीक्षांत समारोह में एंट्री मिलेगी.

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विवि के 89 वें दीक्षांत समारोह में 76 प्रतिशत मेडल बेटियों को मिल रहे हैं. उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वालों में भी छात्राओं की संख्या ज्यादा है. विवि के सत्र 2023 के 136833 छात्राओं के साथ ही शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी.

छात्र संख्या की बात करें तो विश्वविद्यालय में सत्र 2023 में स्नातक में छात्र और छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है. परास्नातक में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है.

Convocation Ceremony
धोती-कुर्ता और साड़ी में प्रवेश : दीक्षांत समारोह में मेधावियों और शिक्षकों की भी पोशाक तय है. इसमें छात्रों को धोती- कुर्ता पहनकर आएंगे. इसके साथ ही हाफ जैकेट भी पहन सकते हैं. शिक्षक भी यही पहनकर आएंगे. छात्राएं और महिला शिक्षक लाल बॉर्डर वाली साड़ी और ब्लाउज तय किया है.

ये मिलेंगे पदक :डाॅ. बीसी पंत स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक, बक्ले स्वर्ण पदक, डाॅ. जैविंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक, डाॅ. टुकी राम एल्हेसन स्वर्ण पदक, तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक, माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, ब्रजनंदन चैबे स्मृति स्वर्ण पदक, पवन गर्ग स्वर्ण पदक, प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं शकुंतला जैन स्वर्ण पठक.

इन्हें मिलेंगे अधिक दो से अधिक पदक :10 पदक एसएनएमसी की एमबीबीएस की छात्रा डाॅ. प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल को मिलेंगे. 05 पदक नारायण कॉलेज शिकोहाबाद की एमए हिंदी की छात्रा निवेदिता सिंह को मिलेंगे. 04 पदक सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी को मिलेंगे.

04 पदक विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित समान विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र श्रेष्ठ वर्धन शुक्ला को मिलेंगे. 3 पदक सेंट जोंस कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की इत्ला अहमद को मिलेंगे.

3 पदक एसएमएनसी एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा डाॅ. विशिका हरपलानी को मिलेंगे. 3 पदक श्री सुरेश चंद्र सिंघल महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की भावना उपाध्याय को पदक दिए जाएंगे.

ये दी जाएंगी उपाधि :डीलिट 04, पुरुष 03, महिला 01, पीएचडी 97, पुरुष 52, महिलाएं 45, स्नातक 111307, छात्र 58994, छात्राएं 52313, परास्नातक 10663, छात्र 3471, छात्राएं 7192, कुल छात्र 135526, छात्र 68381 (50.45 %), छात्राएं 67145 (49.54 %), पदक 35, छात्र 05, छात्राएं 30, परास्नातक 41, छात्र 10, छात्राएं 31, प्रोफेशनल कोर्स 18, छात्र 02, छात्राएं 16.

यह भी पढ़ें :सरकारी नौकरी, टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों के लिए 1 मई से शुरू होंगे आवेदन, इतनी है आयु सीमा

Last Updated : Mar 5, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details