आगरा :ताजनगरी के इंटरनेशनल क्रिकेटर राहुल चहर के पिता देशराज चहर के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. क्रिकेटर के पिता का आरोप है कि एक प्राइवेट निर्माण कंपनी के गांव मघटई में नवनिर्मित कॉलोनी में मकान बुक किया था. बुकिंग में बताए मकान के 26.5 लाख रुपये जमा कराने पर भी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं की है. जिसकी शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय से की गई है.
बता दें, विश्वकर्मा विहार, शास्त्रीपुरम निवासी देशराज चाहर के बेटे राहुल चहर इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. देशराज चहर के अनुसार बेटे राहुल चहर के नाम से खरीदे मकान की रजिस्ट्री के लिए भवन निर्माण कंपनी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बिल्डर और कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इस पर डीसीपी सिटी से धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. मामले में जगदीशपुरा पुलिस को जांच के आदेश किए गए हैं.
रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं :देशराज चहर का आरोप है कि एक निर्माण कंपनी मौजा मघटई में कॉलोनी का निर्माण करा रही है. मकान बनने पर कंपनी के ऑफिस में रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे, मगर कर्मचारी टालमटोल करने लगे. सेल्स हेड रजिस्ट्री करने के बजाय धमकी देने लगे. इस पर दिल्ली के लाजपत नगर स्थित कंपनी के ऑफिस में संपर्क किया, मगर कोई जबाव नहीं मिला. कंपनी के मालिक व कर्ताधर्ता रजिस्ट्री करने के लिए तैयार नहीं हैं.