उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती- 141 युवाओं ने पास की रेस, पहले दिन टेक्निकल और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर थी रेस - Agniveer Recruitment 2024

वाराणसी में आज अग्निवीर सेना भर्ती का पहला दिन था. ऑफिस असिस्टेंट और टेक्निकल की रेस हुई. इस रेस में 1091 कैंडिडेट में से 847 ने रेस में भाग लिया. 141 कैंडिडेट इस रेस में पास हुए.

Etv Bharat
अग्निवीर सेना भर्ती (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:41 PM IST

वाराणसी: सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा करवायी जा रही अग्निवीर सेना भर्ती का आज पहला दिन रहा. आज सभी 12 जनपदों के लिये ऑफिस असिस्टेंट और टेक्निकल की रेस संपन्न हुई. वहीं, आज बुलाए गए 1091 कैंडिडेट में से 847 ने रेस में भाग लिया. 141 कैंडिडेट रेस में पास हुए. सोमवार को अग्निवीर ट्रेड्समैन एवं जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी.

रविवार को मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं ने हिस्सा लिया. 21 अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 11 हजार 514 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. वहीं भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के 12 जिलों के युवा अग्निवीरों की भर्ती के लिए चार अगस्त से 21 अगस्त तक दमखम दिखाएंगे.

इसे भी पढ़े-अगस्त में शुरू होगी वाराणसी में अग्निवीर भर्ती, 12 जिलों के कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका

रेली भर्ती में उन उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा, जिन्होंने अप्रैल- मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है.अग्निवीर भर्ती में पदों की संख्या 11,514 है. इसके लिए अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर भर्ती होगी.

वहीं, छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम वाराणसी में पूर्वांचल के 12 जिलों में मऊ, बलिया, आज़मगढ, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी जिलों के अभ्यर्थी ही भाग लेंगे. वहीं रीजन के मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

इसे भी पढ़े-अग्निवीर योजना पर मायावती ने जताई आपत्ति, कहा- सरकार इस तरफ गंभीरता से दे ध्यान - Mayawati on Agniveer Yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details