वाराणसी: सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा करवायी जा रही अग्निवीर सेना भर्ती का आज पहला दिन रहा. आज सभी 12 जनपदों के लिये ऑफिस असिस्टेंट और टेक्निकल की रेस संपन्न हुई. वहीं, आज बुलाए गए 1091 कैंडिडेट में से 847 ने रेस में भाग लिया. 141 कैंडिडेट रेस में पास हुए. सोमवार को अग्निवीर ट्रेड्समैन एवं जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी.
रविवार को मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं ने हिस्सा लिया. 21 अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 11 हजार 514 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. वहीं भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के 12 जिलों के युवा अग्निवीरों की भर्ती के लिए चार अगस्त से 21 अगस्त तक दमखम दिखाएंगे.
इसे भी पढ़े-अगस्त में शुरू होगी वाराणसी में अग्निवीर भर्ती, 12 जिलों के कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका