आगरा :सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार रात 12 बजे से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी. पहले दिन रविवार सुबह से अलग अलग बैच में 12 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए दौड़ लगाएंगे. सेना रैली भर्ती प्रक्रिया में कामन एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. सेना रैली भर्ती को लेकर आगरा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है. जिससे एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्गों पर रात के समय, ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. ये ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था शनिवार रात से एक अगस्त की शाम तक लागू रहेगी.
सेना भर्ती कार्यालय आगरा की निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि आगरा में 13 जुलाई की रात से एक अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली चलेगी. जो तीन चरण में होगी. पहले चरण में 12 जिलों के अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास के अभ्यर्थी शामिल होंगे. दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और तीसरे चरण में सिपाही फार्मा पदों की भर्ती होगी. भर्ती रैली में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
30 जून को जारी किए गए एडमिट कार्ड :कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के 30 जून तक एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड पर ही अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थियों को शनिवार रात एक बजे तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रतियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आना है. 1600 मीटर की दौड़ के साथ ही शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा.
सिटी बसों का होगा संचालन :अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकलव्य स्टेडियम से कैंट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी समेत अन्य जगह के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही क्राउड मैनेजमेंट को लेकर एकलव्य स्टेडियम के सामने की एक लेन अलसुबह चार से सुबह नौ बजे तक बंद रहेगी.
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा :एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक सैययद अली अब्बास ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम के आसपास वाले मार्ग पर रात के समय और ग्वालियर रोड पर भारी, हल्के वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा. शहर में 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त शाम तक भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन रहेगा.