राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार से वार्ता सफल: राज्य सरकार के अधीन ही कार्य करेंगे पीएचईडी के सभी इंजीनियर और कर्मचारी, आंदोलन स्थगित - Agitation of PHED Workers Ends - AGITATION OF PHED WORKERS ENDS

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सभी इंजीनियर और कर्मचारी आरडब्ल्यूएसएससी में प्रतिनियुक्ति पर काम करेंगे. वे राज्य सरकार के अधीन ही रहेंगे. इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है.

PHED personnel's agitation postponed
पीएचईडी कार्मिकों का आंदोलन स्थगित (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 10:45 PM IST

मांगें पूरी होने पर पीएचईडी कर्मियों ने आंदोलन किया स्थगित (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन (आरडब्ल्यूएसएससी) बोर्ड के खिलाफ चल रहे पीएचईडी के इंजीनियर और कर्मचारियों का आंदोलन शनिवार को सरकार से वार्ता सफल होने के बाद स्थगित कर दिया गया. वार्ता के बाद यह निर्णय किया गया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सभी इंजीनियर और कर्मचारी राजस्थान सेवा नियमों के तहत राज्य सरकार के अधीन रहेंगे. वे प्रतिनियुक्ति पर बोर्ड के लिए कार्य करेंगे. उन्हे वेतन, भत्ते एवं अन्य आर्थिक लाभ पीएचईडी विभाग ही देगा.

राज्य सरकार ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का निजीकरण करने का निर्णय किया था और इसके तहत नए सिरे से राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बोर्ड का गठन करने का फैसला किया था. इसके लिए पीएचईडी की सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों की सेवाएं आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित की जानी थी. इसलिए पीएचईडी के इंजीनियरों और कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आरडब्ल्यूएसएससी को लेकर मोर्चा खोल दिया था और 22 जुलाई से लगातार इसे लेकर आंदोलन कर रहे थे. उन्हें आशंका थी कि बोर्ड के अधीन सेवाएं करने से उनके वेतन और भत्तों पर संकट उत्पन्न हो सकता है.

पढ़ें:आरडब्ल्यूएसएससी का विरोध तेज, पीएचईडी के कर्मचारी कल रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, 29 को करेंगे घेराव - Mass leave of PHED Workers

संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक भवनेश कुलदीप ने बताया कि वार्ता में वित्त विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएचईडी के इंजीनियर और कर्मचारी राज्य सरकार के ही अधीन रहेंगे. इन्हें पद समाप्त कर कर बोर्ड को हस्तांतरित नहीं किया जाएगा. सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर बोर्ड के लिए काम करने के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूएसएससी एक्ट-1979 के क्लॉज-23 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं एवं कार्मिकों की सेवाएं सरप्लस घोषित कर बोर्ड के अधिकारी व कार्मिक बनाए जाने का प्रावधान है. इस नियम को निरस्त कर विभाग के अभियंताओं एवं कार्मिकों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर ही लेने का प्रावधान करने के लिए आवश्यक संशोधन एक्ट में किया जाएगा. इसके लिए विभाग प्रस्ताव बनाकर भेजेगा.

पढ़ें:निगम बनाने के विरोध में पीएचईडी कर्मचारी, मौन रैली निकाल कर सरकार को दिया अल्टीमेटम - employees protest

भवनेश कुलदीप ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति की अन्य मांगों पर भी सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया है. अभियंताओं और कर्मचारियों की लंबित डीपीसी को लेकर विभाग ने आश्वस्त किया कि अभियंताओं की वर्ष 2023-24 की लंबित डीपीसी 15 दिन और वर्ष 2024-25 की डीपीसी 31 अगस्त तक कर दी जाएगी. कर्मचारियों की वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 की डीपीसी 15 अक्टूबर तक कर दी जाएगी. विभाग में लम्बे समय से बकाया चल रहे तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती के लिए मुख्य अभियंता (प्रशासन) को तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में करने के प्रस्ताव 15 दिन में प्रशासनिक विभाग को भिजवाने निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में अधिकारी और कर्मचारी संगठन लामबंद, सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम - employees protest

विभागीय अभियंताओं के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई को लेकर विभाग ने कहा कि अभियंताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा तकनीकी एवं मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों की अन्य मांगों के लिए मुख्य अभियंता (प्रशासन) को कर्मचारी संगठनों के साथ शीघ्र वार्ता कर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए हैं. इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक भवनेश कुलदीप के अलावा भवानी सिंह, संजय सिंह शेखावत विजय सिंह राजावत, देवी सिंह भाटी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details