राजस्थान

rajasthan

शाहपुरा में गणपति पंडाल में मिला जानवर के अंग का टुकड़ा, लोगों में रोष, बाजार बंद - Ganpati Pandal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 5:58 PM IST

Animal parts in Ganpati Pandal : शाहपुरा में गणपति पंडाल में जानवर के अंग के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. साथ ही इसके विरोध में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

शहर में भारी आक्रोश
शहर में भारी आक्रोश (ETV Bharat Shahpura)

गणपति पंडाल में जानवर के अंग का टुकड़ा मिलने का मामला (ETV Bharat Shahpura)

शाहपुरा :जिला मुख्यालय के सदर बाजार स्थित गणपति पंडाल के भीतर बुधवार सुबह जानवर के अंग के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया. उसके बाद शहर में भारी आक्रोश फैल गया. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में शाहपुरा के बाजारों को बंद करवा दिया. सूचना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद से ही पुलिस लगातार लोगों को समझाने में जुटी है.

घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. हम अपना काम कर रहे हैं. पुलिस टीम गणेश पंडाल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. - रमेश तिवारी, डीएसपी

इसे भी पढ़ें -धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला : हिंदू संगठनों और सासंद ने दिया धरना, शहर में पुलिस जाप्ता तैनात

ये है मामला : शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के अगले ही दिन सभी पंडाल खाली हो गए थे. इसके बाद बुधवार सुबह शाहपुरा कस्बे के चमना बावड़ी स्थित गणेश पंडाल में जानवर के अंग के टुकड़े मिले. घटना का पता चलते ही लोग आक्रोशित हो गए. वहीं, इस घटना के विरोध में शाहपुरा के बाजारों को बंद करवा दिया गया. सूचना मिलने पर शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी और नगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, हिंदू जागरण मंच के संयोजक हनुमान धाकड़ सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, गणेश महोत्सव समिति और स्थानीय लोग प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 18, 2024, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details