आगर मालवा।शहर में नगरपालिका द्वारा की जाने वाली साफ सफाई के दौरान झाड़ियों से गले हुए 500 के कई नोट मिले. इस नोटों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. जिला मुख्यालय स्थित मोती सागर तालाब में खुदाई के दौरान नोट निकलने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को बरामद किया.
गले नोट सबसे पहले बच्चों ने देखे
कोतवाली पुलिस टीम गले नोटों को लेकर थाने पहुंची. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. कुछ दिनों से आगर नगर पालिका द्वारा मोतीसागर का सौंदर्यकरण और गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. खुदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाई जा रही थीं, जहां पर बच्चों को सबसे पहले ये नोट दिखाई दिए. मौके पर मौजूद मजदूरों द्वारा रुपए मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई. आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |