मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश शासन का कड़ा एक्शन, नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी - AGAR NAIB TEHSILDAR DEMOTION CASE

आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी का डिमोशन कर पटवारी बना दिया गया. लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद शासन ने जारी किया आदेश.

AGAR NAIB TEHSILDAR DEMOTION CASE
नायब तहसीलदार को बनाया पटवारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 1:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 1:53 PM IST

आगर-मालवा: जिले से नयाब तहसीलदार के डिमोशन का मामला सामने आया है. कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर की है. दरअसल, मामला यह है कि कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को पटवारी बना दिया है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. अरुण चन्दवंशी पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे.

नायब तहसीलदार पर लगे थे गड़बड़ी के आरोप

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पर आरोप लगा था कि ग्राम झोंटा, बीजानगरी में रहने के दौरान उन्होंने शासन के नियमों के खिलाफ काम करते हुए कई फर्जी आदेश जारी किए थे. बीजानगरी में अरुण चन्दवंशी द्वारा एक-एक साल की अवधी के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे, जिसकी शिकायत लोकायुक्त विभाग में दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल ने आदेश जारी कर उन्हें नायब तहसीदार के पद से डिमोट कर पटवारी बना दिया.

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के आदेश पर कलेक्टर ने किया डिमोट (ETV Bharat)

उज्जैन में बतौर पटवारी संभालेंगे कार्य

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल द्वारा आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आदेश भेजा गया था. जिसमें लिखा था कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है. उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे. इस आदेश के बाद आगर कलेक्टर ने अरुण चंदवशी का उज्जैन ट्रांसफर कर दिया है.

Last Updated : Feb 12, 2025, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details