दिल्ली

delhi

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद के बाहर AAP का हल्ला बोल, कहा- नहीं चलेगी तानाशाही - RAJYA SABHA MP SANJAY SINGH

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 12:36 PM IST

RAJYA SABHA MP SANJAY SINGH: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज संसद में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और AAP कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे AAP नेता अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग कर रहे थे और नारे लगा रहे थे.

हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे AAP नेता
हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे AAP नेता (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: केजरीवाल जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे आज संसद के दरवाजे से गूंजे, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य AAP नेताओं ने संसद भवन पहुंकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे 'आप' नेताओं ने कहा कि केंद्र की तानाशाही नहीं चलेगी और अरविंद केजरीवाल को रिहा करना ही होगा.

इससे पहले संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण से पूर्व संजय सिंह ने कहा था कि वो प्रेजिडेंट एड्रेस का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि वो सरकार का लिखी स्पीच है जो महामहिम पढ़कर सुनाते हैं वहीं संजय सिंह ने राज्यसभा से अपने निलंबन को खत्म किए जाने पर उपराष्ट्रपति का धन्यवाद भी किया था.

केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी भड़की हुई है और पार्टी के सांसद संसद में इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. उधर, आप सांसद संजय सिंह ने आज कहा है कि करीब एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई, उन्होंने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी भीसाझा की है. उन्होंने लिखा है निलंबन ख़त्म हुआ. माननीय सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा है कि, "अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।" तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केजरीवाल की फ़ोटो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है और लिखा है, "ये तस्वीर तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्ज़ी अत्याचार कर लो. ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ़्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है. आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले आप का नाम भी ज़ालिम में लिखा जाएगा."

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले जांच एजेंसी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए नौ समन भेजे थे. लेकिन केजरीवाल ने इसे नजरअंदाज कर दिया और वह पेश नहीं हुई थे. उसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. शराब घोटाले में सीबीआई ने 16 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार को सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है और केजरीवाल अभी सीबीआई की कस्टडी में हैं.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल 3 दिन की CBI रिमांड पर, घर का मिलेगा खाना, पत्नी और वकील से रोज मिलने की इजाजत

ये भी पढ़ें-हमने कभी नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया दोषी है, जानें केजरीवाल ने जज से ऐसा क्यों कहा

Last Updated : Jun 27, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details