उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रही मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- कोर्ट में जल्द हाजिर हों - Afzal Ansari on Afshan Begum

फरार चल रही अफशा बेगम के लिए अफजाल अंसारी ने अपील की कि वे कानूनी रास्ते को अपनाएं और हाजिर हो जाएं. अब्बास पर कोई बड़ा मुकदमा नहीं है, हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द वे जेल से बाहर आ जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 11:51 AM IST

सांसद अफजाल अंसारी ने अफशा अंसारी को कोर्ट में हाजिर होने की अपील की

गाजीपुर : पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पिछले 30 मार्च को अपने पारिवारिक कब्रिस्तान कालीबाग मोहम्दाबाद में सुपुर्द-ए-खाक हो चुके हैं. उनके जनाजे में उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी शामिल नहीं हो सके थे. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी अपराधिक मुकदमों में फरार चल रही है. इसलिए वह भी पति मुख्तार अंसारी के आखिरी वक्त में उनके पास नहीं थी.

इस बारे में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब्बास अंसारी पर कुल 3 मुकदमें ऐसे हैं, जिनमें जमानत नहीं मिल सकी है, और वे कोई बड़े मुकदमे नहीं हैं. जल्द ही उन्हें कोर्ट से राहत मिल जाएगी और वे बाहर हम लोगों के बीच होंगे. उन्होंने फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को लेकर कहा कि उन्हें कानून का रास्ता अख्तियार करना चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें कोर्ट के सामने हाजिर हो जाना चाहिए.

इसे भी पढ़े-अफजाल अंसारी बोले, 20 साल बाद भी मुख्तार के शव के नाखून-बाल से जहर की जांच हो सकेगी, ऐसे दफन किया - Mukhtar Ansari Death

बता दें, कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में तबीयत खराब हो जाने के बाद हो गई थी. उन्हें 30 मार्च को गाजीपुर के मोहम्दाबाद स्थित उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया था. जिसमें अपराधिक मुकदमों में फरार चल रही उनकी बेगम अफशा अंसारी और जेल में बंद विधायक बेटे को पैरोल न मिलने से शामिल नहीं हो सके थे. अब परिवार की कोशिश है, कि जल्द से जल्द दोनों को कानूनी रास्ते से रिलीफ देकर बाहर लाया जा सके. जिससे वे मुख्तार अंसारी के चालीसवें में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़े-सांसद अफजाल अंसारी बोले, अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को पैरोल पर नहीं, जमानत पर लाएंगे बाहर - Mukhtar Ansari

ABOUT THE AUTHOR

...view details