उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़बग्घे के जबड़े से बेटे को खींच लाई मां, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

भेड़िये के बाद अब लकड़बग्घे का आतंक, मां-बेटे को किया घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Etv Bharat
ग्रामीणों ने हिंसक जीव को उतारा मौत के घाट (Photo Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में वन्य जीवों के रिहायशी इलाकों में आकर इंसानों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. नरभक्षी भेड़ियों की दहशत खत्म भी नहीं हुई कि अब सियार और लकड़बग्घे ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया. मिर्जापुर में लकड़बग्घा के हमले से मां और बेटा घायल हो गए. रात में सोते समय इस हिंस जीव ने पहले बेटे पर किया हमला जिसके बाद बच्चे को बचाने गई मां को भी घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को घेरकर उसको पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बता दें कि, जिले के हलिया थाना इलाके के रामपुर पौड़ी गांव में गुरुवार की रात करीब दस बजे घर में सोते समय बच्चे नवी को लकड़बग्घा चारपाई से घसीटते हुए घर से डेढ़ सौ मीटर दूर ले जाकर लहूलुहान कर घायल कर दिया. बेटे के शोरगुल मचाने पर बगल में लेटी मां जयमुन निशा की नींद खुली तो टार्च जलाकर देखा तो बेटे पर लकड़बग्घा हमला कर रहा था.

चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ी मां के ऊपर भी लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इतने में पिता बबुल मोहम्मद की नींद खुली तो देखा पत्नी और बेटे पर लकड़बग्घा हमला कर रहा है. पिता के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घेर लिया और लाठी डंडे से पीट पीट कर मौत की नींद सुला दिया. वहीं घायल महिला जयमुन और बच्चे नवी को इलाज के लिए बबुल मोहम्मद रात में ही मध्यप्रदेश के बैढ़न लेकर चले गए. जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और वनविभाग टीम को दी. जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र टीम के साथ पौड़ी रामपुर गांव पहुंचकर मृत लकड़बग्घे के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें:देखें VIDEO; गांव में पहुंचा जंगली जानवर, भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घर में घेरा - Hyena IN Mirzapur

ABOUT THE AUTHOR

...view details