ETV Bharat / state

सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पारदर्शिता को लेकर उठाए सवाल - UP BY ELECTION 2024

यूपी उपचुनाव 2024 : संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध न कराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी उठा रही है आपत्ति.

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन.
सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 7:52 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपचुनाव वाले विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. ज्ञापन के अनुसार 18 अक्टूबर 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. इससे चुनाव प्रचार-प्रसार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

समाजवादी पार्टी के नेता केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश के 9 उप-चुनाव वाले क्षेत्रों की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम जोड़े, काटे और संशोधित किए गए हैं. इन बदलावों की जानकारी कई राजनीतिक दलों को नहीं दी गई है. यह स्थिति लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी का संकेत देती है और चुनावी तैयारी को प्रभावित कर रही है.


ज्ञापन में मांग की गई है कि करहल, कटेहरी, सीसामऊ, कुन्दरकी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि मतदाताओं से संपर्क और चुनाव प्रचार में हो रही दिक्कतों को दूर किया जा सके. समाजवादी पार्टी ने यह भी कहा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो. इसके लिए मतदाता सूची का सही समय पर उपलब्ध होना आवश्यक है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपचुनाव वाले विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. ज्ञापन के अनुसार 18 अक्टूबर 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. इससे चुनाव प्रचार-प्रसार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

समाजवादी पार्टी के नेता केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश के 9 उप-चुनाव वाले क्षेत्रों की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम जोड़े, काटे और संशोधित किए गए हैं. इन बदलावों की जानकारी कई राजनीतिक दलों को नहीं दी गई है. यह स्थिति लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी का संकेत देती है और चुनावी तैयारी को प्रभावित कर रही है.


ज्ञापन में मांग की गई है कि करहल, कटेहरी, सीसामऊ, कुन्दरकी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि मतदाताओं से संपर्क और चुनाव प्रचार में हो रही दिक्कतों को दूर किया जा सके. समाजवादी पार्टी ने यह भी कहा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो. इसके लिए मतदाता सूची का सही समय पर उपलब्ध होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव: मीरापुर से सुंबुल राणा होंगी सपा की उम्मीदवार, कांग्रेस 2 सीट पर लड़ेगी चुनाव

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव 2024 : भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल को दी एक सीट, निषाद पार्टी को रखा खाली हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.