नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में दो दिनों की बारिश और सुहावने मौसम के बाद अब सोमवार को फिर से धूप निकली. धूप की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा जरूर हुआ, लेकिन गर्मी बहुत अधिक नहीं बढ़ी. अब तापमान 37 डिग्री के स्तर पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. हवा में नमी का स्तर 59 प्रतिशत तक रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में तापमान 27 डिग्री, गुरुग्राम में 26 डिग्री, गाजियाबाद में 27 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार बुधवार 17 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. दिन के समय तेज हवाएं चलेगी. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हो सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 अंक दर्ज किया गया है. वहीं, फरीदाबाद में 269, गुरुग्राम में 266, गाजियाबाद में 186, ग्रेटर नोएडा में 274, नोएडा में 209 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच दर्ज किया गया है. द्वारका सेक्टर 8 में 347, रोहिणी में 306, वजीरपुर में 330, मुंडका में 327 अंक दर्ज किया गया है.