बीकानेर. शहर में गुरुवार को मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया. हालांकि बारिश से मौसम सुहावना भी हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
गुरुवार को बीकानेर में एकबार फिर मौसम ने पलटा खाया. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर देखने को मिला. धूलभरी आंधी की बाद बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश को लेकर लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हुई और कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गई. लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 से 48 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
पढ़ें:धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर, लगातार बारिश से नहीं हो पा रही बुवाई - monsoon rain in dholpur