कुल्लू:आजादी के बाद पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश ने विकास की नई इबारत लिखी है. बीते साल प्रदेश में आई आपदा ने ऐसे जख्म दिए जो आज तक नहीं भरे हैं. इन्हें भरने में अभी लंबा समय लगेगा. भारी बारिश और बाढ़ में लोगों के घर, रास्ते, पुल बह गए. कई क्षेत्रों में अभी भी नए पुलों का निर्माण नहीं हो पाया है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नालों और नदियों को पार कर रहे हैं.
कुल्लू में भी बीते साल हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ था. नदी, नालों पर बनाए गए पुल बह गए थे. कई खेत खलिहान भी इसकी चपेट में आ गए. ऐसे में आपदा के बाद नदी नालों पर प्रशासन और पंचायत ने अस्थाई पुलों की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन अभी तक नदी नालों को पार करने के लिए स्थाई पुल की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी की बात करें तो यहां पर सैंज से शैंशर, न्यूली सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए लोगों को नदी नाले पार करने पड़ते हैं. कुछ जगह पर तो प्रशासन ने झूला पुल की व्यवस्था की है. कुछ जगहों पर लकड़ी के अस्थाई पुल बनाए गए हैं. ऐसे में रोजाना स्कूल आने जाने वाले छात्रों को लकड़ी के पुल से नदी नालों को पार करना पड़ रहा है, जिससे कभी भी अनहोनी का अंदेशा भी बना हुआ है.