राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में प्रसूता की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप, मौत के बाद महिला के शव को कर दिया कोटा रेफर - ruckus in hospital - RUCKUS IN HOSPITAL

बारां के आयुष्मान अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

अस्पताल में मौत पर हंगामा
अस्पताल में मौत पर हंगामा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 12:10 PM IST

बारां में प्रसूता की मौत पर हंगामा

बारां. शुक्रवार देर रात को फल मंडी के सामने स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में उस समय हंगामा हो गया जब अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह रही की प्रसूता की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी बताते हुए मृत महिला को कोटा रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों को पता लगने पर अस्पताल में हंगामा हो गया और सड़क पर जाम लगा दिया.

सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस व भाजपा के युवा नेताओं ने आपसी समझाइश का प्रयास किया और उसके बाद मामला शांत हुआ. हंगामे के चलते अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. हॉस्पिटल में भर्ती दूसरे मरीजों को फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक प्रसूता के पति बलबीर नागर ने बताया की मेरी पत्नी प्रसूता सुनीता नागर का इलाज डॉक्टर मालती मीणा की देखरेख में चल रहा था जो की आयुष्मान हॉस्पिटल की मालकिन है. शुक्रवार को मैं उसे डॉक्टर को दिखाने लाया था जहां डॉक्टर मालती मीणा ने प्रसूता सुनीता नागर को भर्ती कर लिया और प्रसव कराने की बात कही.

पढ़ें: मरीजों की जान से खिलवाड़, डॉक्टर की बजाए नर्सिंगकर्मी कर रहे हैं इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा - Hospital Negligence

बलबीर ने बताया कि इस पर मैंने सुबह 11 बजे ही अस्पताल में पैसे जमा करा दिए और शाम को अचानक बोलते हैं की कोटा ले जाओ हमारे बस की बात नही है. जब मैंने उसे दूसरे डॉक्टर से जांच कराई तो उन्होंने उसे मृत बताया. अस्पताल प्रशासन ने इलाज में लापरवाही बरतते हुए उसे मौत के बाद भी कोटा भेजा जा रहा था. कोतवाली एएसआई बनवारी लाल नागर ने बताया की मुझे सूचना मिली थी की आयुष्मान हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत पर हंगामा हो रहा है. जब मैं मौके पर पहुंचा तो सुनिता नागर पत्नी बलवीर स्ट्रैक्चर पर मृत हालत में पड़ी थी अस्पताल में कोई भी चिकित्सा कर्मी मोजूद नही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details