जयपुर : राज्य उपभोक्ता आयोग ने नेशनल हाइवे रोड पर गड्डे होने को गंभीर मानते हुए कहा कि टोल लेने के बाद विपक्षी कंपनी का दायित्व है कि वो हाइवे को दुरुस्त रखे. वहीं, आयोग ने एनएचएआई की अपील खारिज करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग के 8 अप्रैल, 2022 के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें विपक्षी पर 32,500 रुपए हर्जाना लगाते हुए वाहन मरम्मत राशि 9450 रुपए ब्याज सहित परिवादी को देने के लिए कहा था. आयोग के न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी व एसके जैन ने यह आदेश एनएचएआई की अपील पर दिया.
अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि परिवादी राजेंद्र सिंह यादव 24 जून, 2014 को अलवर से जयपुर कार से आ रहे थे. इस दौरान सुबह 9.48 बजे उसने मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 55 रुपए का टोल चुकाया और दौलतपुरा टोल प्लाजा पर 46 रुपए देकर जयपुर की ओर आगे बढ़े, लेकिन वहां से दो किमी दूर हाइवे की टूटी रोड के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर उछल गई. इससे कार का टायर फट गया और पीछे की कमानी टूट गई. साथ ही शौकर भी डैमेज हो गया. परिवादी ने वहां से कार टोचन कर उसे मैकेनिक के पास भिजवाया.