कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है. इस बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ ले रहे हैं. जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहों ने सुस्त पड़े पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबार को संजीवनी दी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन कारोबार को गति मिली है. बीते दिन हुए हिमपात से पहले मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 प्रतिशत थी जो अब 50 प्रतिशत के पार हो गई है.
जनवरी में पर्यटन कारोबार मिला जुला रहा था, लेकिन फरवरी में हिमपात न होने से पर्यटकों की आमद घट गई थी, लेकिन बर्फबारी के बाद फिर से पर्यटकों की संख्या मनाली में बढ़ गई है. दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटक जोड़े अमित और अंजू ने बताया कि उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मनाली आने का कार्यक्रम बनाया था. वो भाग्यशाली रहे कि उन्हें होटल के प्रांगण और मनाली माल रोड पर बर्फ में झूमने का मौका मिल गया. मध्यप्रदेश से आए पर्यटक जोड़े पिंकी शर्मा-पीयूष शर्मा ने बताया कि उन्हें पहाड़ों पर हिमपात होने की जानकारी मिली थी, जिसके चलते वो मनाली आ गए थे. दूसरी तरफ लाहौल स्पीति में फंसे वाहनों को भी बाहर निकालने का काम जारी है.
50 प्रतिशत तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी