फिरोजाबाद :संभल, मुरादाबाद और फर्रुखाबाद के बाद फिरोजाबाद में भी सालों से बंद मंदिर के ताले खुले. मुस्लिम आबादी के बीच स्थित यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है. बजरंग दल की जानकारी पर प्रशासन ने रविवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की मौजूदगी में मंदिर को खुलवाया. अब मंदिर में नई मूर्तियां रखी जाएंगी. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूजा-पाठ भी शुरू कराया जाएगा. हिंदूवादी संगठन इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराएंगे.
मंदिर रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर की गली नंबर आठ में स्थित है. हिंदूवादी संगठनों के अनुसार मंदिर 60 साल पुराना है. इसमें शिव परिवार के साथ-साथ बजरंगबली की भी प्रतिमा है. पहले यहां हिंदू आबादी रहती थी, लोग यहां लोग पूजा-पाठ करते थे. करीब 30 साल पहले इलाके में मुस्लिम समुदाय का वर्चस्व बढ़ा. इसके बाद हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए. तब से यह मंदिर बंद था.
बजरंग दल के सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि रख-रखाव के अभाव में मंदिर जर्जर हो गया है. मूर्तियां भी खंडित हो चुकी है. संभल में बंद मंदिर का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों की नजर इस मंदिर पर पड़ी. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट से संपर्क किया. मंदिर को फिर से खुलवाने की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में 1000 साल पुराने शिव मंदिर से हटा अवैध कब्जा; भूसे-उपलों में दबे मिले नंदी और महादेव