उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल-मुरादाबाद के बाद फिरोजाबाद में भी खुला 30 साल से बंद मंदिर, फिर से शुरू होगा पूजा-पाठ - FIROZABAD CLOSED TEMPLE OPENED

रखी जाएंगी नई मूर्तियां, मुस्लिम आबादी के बीच है मंदिर, मुस्लिम बुजुर्गों ने भी किया फिर से पूजा-पाठ का समर्थन.

मंदिर में फिर से शुरू होगा पूजा-पाठ.
मंदिर में फिर से शुरू होगा पूजा-पाठ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:55 AM IST

फिरोजाबाद :संभल, मुरादाबाद और फर्रुखाबाद के बाद फिरोजाबाद में भी सालों से बंद मंदिर के ताले खुले. मुस्लिम आबादी के बीच स्थित यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है. बजरंग दल की जानकारी पर प्रशासन ने रविवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की मौजूदगी में मंदिर को खुलवाया. अब मंदिर में नई मूर्तियां रखी जाएंगी. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूजा-पाठ भी शुरू कराया जाएगा. हिंदूवादी संगठन इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराएंगे.

फिरोजाबाद में भी खुला कई साल से बंद मंदिर. (Video Credit; ETV Bharat)

मंदिर रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर की गली नंबर आठ में स्थित है. हिंदूवादी संगठनों के अनुसार मंदिर 60 साल पुराना है. इसमें शिव परिवार के साथ-साथ बजरंगबली की भी प्रतिमा है. पहले यहां हिंदू आबादी रहती थी, लोग यहां लोग पूजा-पाठ करते थे. करीब 30 साल पहले इलाके में मुस्लिम समुदाय का वर्चस्व बढ़ा. इसके बाद हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए. तब से यह मंदिर बंद था.

बजरंग दल के सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि रख-रखाव के अभाव में मंदिर जर्जर हो गया है. मूर्तियां भी खंडित हो चुकी है. संभल में बंद मंदिर का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों की नजर इस मंदिर पर पड़ी. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट से संपर्क किया. मंदिर को फिर से खुलवाने की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में 1000 साल पुराने शिव मंदिर से हटा अवैध कब्जा; भूसे-उपलों में दबे मिले नंदी और महादेव

सह संयोजक ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय मुस्लिम बुजुर्गों से संपर्क किया गया. उन्होंने मंदिर के फिर से खुलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि उन्होंने मंदिर से फिर से पूजा-पाठ शुरू कराए जाने का समर्थन किया. मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों की मौजूदगी में मंदिर को खुलवाया गया. दोनों पक्षों की रजामंदी से मंदिर को खोला गया.

यह भी पढ़ें :मुरादाबाद में 44 साल बाद खुला मंदिर; मिलीं खंडित मूर्तियां, 1980 के दंगों के बाद से चल रहा था बंद

इससे पूर्व संभल सांसद के खग्गू सराय मोहल्ले में 14 दिसंबर को 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था. डीएम-एसपी ने इसे खुलवाया था. इसी कड़ी में मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद मंदिर को 30 दिसंबर को खुलवाया गया था. यह मंदिर 1980 में हुए दंगों के बाद से बंद था. खोदाई में भगवान गणेश, शंकर आदि की मूर्ति मिली थी. हाल ही में फर्रुखाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. मऊदरवाजा इलाके के सैकड़ों साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर से कब्जा हटवाकर यहां पूजा-पाठ शुरू कराया गया था.

यह भी पढ़ें :संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details