मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित मननपुर गांव में एक दिन पहले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में एक जख्मी की मौत की अफवाह फैलने के बाद दूसरे पक्ष के आरोपी व्यक्ति की जान पर बन आई. आरोपी के दिखाई देते ही लोगों ने उसे घेर लिया,जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद ग्रामीणों को कंट्रोल करने में असफल साबित हुई.
मौत की अफवाह पर आक्रोशित हुए लोग: उसके बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जख्मी के मौत की खबर अफवाह होने का विश्वास ग्रामीणों को दिलाया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने में सफलता मिली.
शुक्रवार को दोप पक्षों में हुई थी मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार मननपुर गांव के रामबाबू महतो और जयचंद्र महतो का घर आमने सामने है. रामबाबू के घर के बाहर सीमेंट का खंभा रखा हुआ था. किसी ने उस खंभे को गिरा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.
रामबाबू की मौत की अफवाह: बात इतनी बढ़ गई कि जयचंद्र ने रामबाबू महतो और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी हालत में दोनों इलाज के लिए मोतिहारी में भर्ती कराया गया. वहीं शनिवार को किसी ने रामबाबू महतो की इलाज के दौरान मौत हो जाने की अफवाह गांव में फैला दी. रामबाबू की मौत की अफवाह को सच मानकर उनके नजदीकी ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
पिटाई का आरोपी जान बचाकर भागा: इसी बीच आरोपी जयचंद्र साह ग्रामीणों को दिख गया. इसके बाद रामबाबू के समर्थक जयचंद्र को पकड़कर उसकी पिटाई करने के लिए उसका पीछा करने लगे.जयचंद्र अपनी जान बचाने के लिए एक व्यक्ति के घर में छुप गया. जिसके बाद लोगों ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया. इसकी जानकारी कल्याणपुर पुलिस को लगी तो भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे.