गिरिडीहः रविवार शाम जिला में सड़क से लगभग आठ फीट नीचे गड्ढे से रोशनी आ रही थी. लाइट को देख रास्ते से अपनी सरकारी वाहन पर सवार होकर गुजर रहे पुलिस अधिकारी को कुछ अजीब सा लगा. उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा और खुद नीचे उतर गए. सड़क से नीचे उतरते ही उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक कार फंसी है जिसके अंदर से किसी के कहराने की आवाज आ रही है.
पुलिस अधिकारी सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन को समझते देर नहीं लगी. उन्होंने तुरंत ही अपने वाहन के ड्राइवर को आवाज दी और दोनों ने मिलकर कार का शीशा तोड़ा. शीशा टूटते ही अंदर एक व्यक्ति दिखा जो घायल और बेहोशी की हालत में था. इंस्पेक्टर और उनके चालक ने 15 से 20 मिनट की कड़ी मशक्कत की फिर घायल को कार से निकाल कर वापस आठ फीट की चढ़ाई कर अपनी सरकारी वाहन पर लादा और उसे अस्पताल पहुंचाया. यह मामला रविवार की रात लगभग 9:30 बजे का है. पुलिस द्वारा रेस्क्यू की तस्वीर मोबाइल के कमरे में कैद हुई.
इस मामले पर इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन ने बताया कि रविवार शाम सरिया-बगोदर सड़क से वे गुजर रहे थे. उनके साथ वाहन चालक (आरक्षी) धर्मेंद्र कुमार था. वे लोग जब दोन्दलो के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क के नीचे लगभग आठ फीट गड्ढा है जहां झाड़ियों के बीच से रोशनी आ रही है. गाड़ी को रोककर वे उतरे और गड्ढे में उतर गए तो उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी.