दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली में सिविक एजेंसियों की फिर खुली पोल, अरबिंदो मार्ग पर सड़क पर हुए दो बड़े गड्ढे - 2 big potholes on Aurobindo Marg - 2 BIG POTHOLES ON AUROBINDO MARG

2 big potholes on Aurobindo Marg: दिल्ली में बारिश के बाद व्यवस्था की पोल एक के बाद एक खुलकर सामने आ रही है. राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. दिल्ली के प्रमुख मार्गों में से एक अरबिंदो मार्ग पर अचानक दो बड़े गड्ढे हो गए. इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली नगर निगम और जलबोर्ड की नाकामी को साबित कर दिया है.

अरबिंदो मार्ग पर सड़क पर हुए दो बड़े गड्ढे
अरबिंदो मार्ग पर सड़क पर हुए दो बड़े गड्ढे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 8:28 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जब से मानसून ने दस्तक दी है तभी से लेकर बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत बनी हुई है. दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कई बड़े हादसे भी देखने को मिले. हाल में सबसे बड़ा हादसा राजेंद्र नगर में देखने को मिला. जहां बारिश का पानी बेसमेंट में भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. बारिश के बाद दिल्ली में सिविक एजेंसियों की पोल भी खुलती नजर आ रही है. मानसून से पहले दिल्ली में क्या तैयारी थी, यह इसका जीता जागता सबूत है.

आज दिल्ली में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. दिल्ली के अरविंदों मार्ग ग्रीन पार्क फुटओवर ब्रिज के नीचे अचानक सोमवार सुबह करीब 6 से 7:00 बजे के करीब सड़क धंस गई. इससे करीब सड़क पर दो बड़े गड्ढे हो गए. पहला गड्ढा करीब 10 से 15 फुट चौड़ा और 5 से 6 फीट गहरा तो दूसरा गड्ढा 5 से 10 फीट तक हो गया.

गनीमत रही कि जिस वक्त यह सड़क धंसी थी उस वक्त कोई वाहन इसके ऊपर से नहीं गुजर रहा था नहीं तो आज कोई बड़ा हादसा हो सकता था. अरविंदो मार्ग दिल्ली का मुख्य मार्ग है, जहां से हर रोज लाखों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. आज सुबह हुई इस घटना के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं खुली और अभी तक इन गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू तक नहीं किया गया है.

खानापूर्ति के लिए जहां पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है. बताया जा रहा है कि सड़क धंसने के पीछे की वजह सड़क के नीचे से दिल्ली जल बोर्ड सीवर की पाइपलाइन जा रही है और सीवर की पाइपलाइन लीकेज होने के चलते इस सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मिली जानकारी के अनुसार, अब से दो-तीन दिन पहले यह गड्ढा बहुत मामूली सा था इस सड़क पर यहां छोटा सा गड्ढा था. जिसकी सुध पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड विभाग द्वारा समय पर नहीं ली गई और रविवार को हुई दिल्ली में बारिश के बाद सोमवार सुबह सड़क धंस गई और इस सड़क में दो बड़े गड्ढे हो गए.

ये भी पढ़ें :राजेंद्र नगर कोचिंग की घटना के बाद एक्शन में एमसीडी, बेसमेंट में चल रहा दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर सील -

ABOUT THE AUTHOR

...view details