मंडी: जिला में बीते शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के बाद अभी भी परेशानियां कम नहीं हुई है. लोग अभी भी परेशानियों से जूझ रहे हैं. बारिश और बर्फबारी के कारण 10 ट्रांस्फार्मर और तीन सड़कें अभी तक बंद पड़ी हुई हैं. इसके साथ ही लाखों का भी नुकसान हुआ है. प्रशासन इन्हें बड़े स्तर पर बहाल करने में जुटा है.
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि, 'ट्रांसफार्मर और सड़कों को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. आरेंज अलर्ट के चलते जिला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में काफी बारिश हुई है.अक्तूबर-नवंबर से लेकर अभी तक पीडब्ल्यूडी को 1.1 करोड़ का नुकसान हुआ है. शुक्रवार और शनिवार को हुईबारिश के कारण 20 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है.इसकी संख्या ज्यादा नहीं थी. इन्हें खोलने का प्रयास जारी था.अभीसराज, थलौट और मंडी डिविजन में एक-एक सड़क बंद है. इसके अलावा जहां बर्फबारी हुई है उन क्षेत्रों में 10 ट्रांस्फार्मर बंद पड़े हुए हैं. इन सभी की बहाली का कार्य जारी है और जल्द ही इन सभी को बहाल कर दिया जाएगा.'