बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार की जांच, NIA के बाद ATS पहुंची सीतामढ़ी के चिकन कारोबारी के घर - ATS RAID IN SITAMARHI

सीतामढ़ी के चिकन कारोबारी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. एनआईए के बाद अब एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ की है.

ATS raid in sitamarhi
ATS पहुंची सीतामढ़ी के चिकन कारोबारी के घर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 12:14 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट निवासी अब्दुल अलीम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA पूछताछ के लिए उसके घर से उठाकर ले गई थी. पुलिस सूत्रों की माने तो 5 घंटे चली पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की गई.

असम में बड़ी साजिश रचने से जुड़ा मामला:असम में रची जा रही बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए एनआईए ने 5 अक्टूबर 2024 को ग्वालपाड़ा असम निवासी शेख सुल्तान सलाउद्दीन अयूब अयूबी को गिरफ्तार किया था. उसके विरुद्ध प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों की जांच के दरमियान देश के पांच राज्यों के 19 ठिकानों पर उसके नेटवर्क का पता लगाने को लेकर NIA ने छापेमारी की थी.

सामने आया था अब्दुल अलीम का नाम:पूछताछ और जांच के दौरान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट निवासी अब्दुल अलीम का नाम सामने आया था. वह अयूबी के टेलीग्राम ग्रुप का एडमिन बताया गया है. एजेंसी का यह अभियान आतंकवादी प्रचार प्रसार और चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के प्रयासों पर केंद्रित है.

ATS ने भी 4 घंटे तक पूछताछ: इधर NIA की पूछताछ के बाद राज्य में स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अब्दुल के यहां पहुंच गए. एटीएस ने अब्दुल से करीब 4 घंटे तक विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली और फिर पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया. उसके बाद एटीएस के अधिकारी लौट गए.

पाकिस्तान कनेक्शन के चलते की गई छापेमारी:बाजपट्टी थाना में पूछताछ के दौरान टीम ने अब्दुल अलीम के मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए रख लिया. वहीं जांच के दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि मोबाइल का कुछ डाटा डिलीट कर दिया गया था और अब्दुल ने जांच एजेंसी के अधिकारियों को बरगलाने की भी कोशिश की.

डिलीट किया मोबाइल डाला :वहीं जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने अब्दुल से पूछताछ के दौरान पूछा कि वह पाकिस्तान के कई अज्ञात लोगों से बात कर चुका है, जिसका डाटा NIA अधिकारियों के पास है. वहीं तीन दिनों का पूरा डाटा डिलीट कर दिया गया था. अब फॉरेंसिक जांच कर अब्दुल के पाकिस्तान कनेक्शन का सबूत जुटा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब्दुल अलीम चिकन का कारोबारी है.

ये भी पढ़ें

सुबह 4:00 बजे सीतामढ़ी में NIA का छापा, चिकन विक्रेता को घर से उठाया

NIA ने जैश मामले में जम्मू-कश्मीर, यूपी समेत 19 स्थानों पर छापेमारी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details