उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोपता: भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के बाद हंगामा, कांग्रेस-BJP ने एक दूसरे पर मढ़ा आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत - RUDRAPRAYAG CHOPTA LIQUOR CASE

केदारनाथ विधानसभा के चोपता में पकड़ी शराब पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने षड़यंत्र बताया तो कांग्रेस मुखर हो गई है.

Rudraprayag Chopta liquor case
शराब पकड़े जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर मढ़ा आरोप (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 12:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा के चोपता क्षेत्र में एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहन से शराब पकड़ी गई है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन में शराब पकड़कर हंगामा काटा. केदारनाथ उपचुनाव के बीच बीती रात तल्लानागपुर के चोपता में शराब बरामद होने की घटना से सियासत तेज हो गई है. एक कार और यूटिलिटी गाड़ियों से बरामद इन शराब की पेटियों को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस ने इसे भाजपा की शराब बता चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं दूसरी और भाजपा ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की गई है. वहीं कार वाला राष्ट्रीय पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर साधा निशाना: रविवार देर रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चोपता के नजदीक दो गाड़ियों में शराब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसमें से एक गाड़ी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता की थी. इसके बाद इस स्थान पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मनोज रावत, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र (Letter issued by BJP)

पुलिस के साथ हुई नोकझोंक: इस दौरान मौके पर आयी पुलिस के साथ भी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई. देर रात भारी हंगामे के बाद इस पर कार्रवाई हुई. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावतका कहना है कि भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए हमारी नस्लों को बर्बाद करने के लिए घर-घर शराब परोसी जा रही है. जिसमें शासन-प्रशासन भी मिला हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है.

बीजेपी ने बताया दुष्प्रचार:वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि दुष्प्रचार के सहारे कांग्रेस फिर कुछ कारनामा करने की सोच रही है. लेकिन झूठ को सौ बार भी बोला जाए तो वह सच नहीं हो सकता. चोपता बाजार में शराब की जो गाड़ी पकड़ी गई वह किसकी है? ड्राइवर तो कांग्रेसी होने की सूचना है. हमारे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. कांग्रेस शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हथकंडे अपना रही है. लेकिन जनता का क्या करेगी, उन्हें सब पता है. पहले पहाड़ को डेनिस के मकड़जाल में फंसाने वाले अब दुष्प्रचार को हवा दे रहे हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर मढ़ा आरोप:मामले मेंभाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने चुनाव पर्यवेक्षक को भेजे पत्र में कहा कि चोपता बाजार के निकट कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब सप्लाई की जा रही थी. इसकी भनक जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगी तो उनके द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली कि पुलिस उनका पीछा कर रही है. वह स्वयं वीडियो बनाने लगे व गाली गलौज करते हुए यह दुष्प्रचार करने लगे कि यह शराब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सप्लाई की जा रही है.

बीजेपी ने की जांच की मांग:उन्होंने आगेकहा कि जिस संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उक्त समय पर घटनास्थल पर थे. उससे पूर्णतः स्पष्ट होता है कि यह घटना भाजपा की छवि को धूमिल करने की मंशा से पूर्व नियोजित प्रतीत होता है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के माध्यम से भी स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शराब के नशे में धुत थे. उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी का झंडा व शराब हमारे कार्यकर्ता के निजी वाहन में भी रखा जा रहा था, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ दंडनीय अपराध है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने उक्त प्रकरण की जांच करते हुए दोषी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 18, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details