देहरादून: कांग्रेस को बड़ा झटका देने के बाद मनीष खंडूड़ी आज शनिवार 9 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने मनीष खंडूड़ी को पार्टी में शामिल कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मनीष खंडूड़ी ने कल शुक्रवार 8 मार्च हो ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. मनीष खंडूड़ी ने 2019 को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
बीजेपी के कुछ नेताओं की मानें तो शनिवार को दोपहर बाद देहरादून बीजेपी के महानगर कार्यालय में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मनीष खंडूड़ी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. मनीष खंडूड़ी बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीसी खंडूड़ी के बेटे हैं. मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. साथ ही वो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष भी है.