रांची: लुईस मरांडी बीजेपी को छोड़कर झामुमो में शामिल हो गई हैं. झामुमो में शामिल होते ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया. लुईस ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी छोड़ने की वजह भी बताई.
लुईस मरांडी सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल हो गईं. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बीजेपी छोड़कर झामुमो में शामिल होने की वजह बताई. लुईस मरांडी ने कहा कि बीजेपी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा था. जबकि उन्होंने पिछले 24 वर्षों से दुमका की जनता का सेवा की है.
लुईस मरांडी ने कहा कि जब वे मंत्री थीं उस समय भी उन्होंने दुमका और उसके आसपास जामताड़ा, जामा की जनता की भरपूर सेवा की. मगर इसका कोई ख्याल बीजेपी के नेतृत्व ने नहीं रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जो स्थिति है वह सार्वजनिक है. पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है और गणेश परिक्रमा करने वालों को तरजीह दी जाती है. ऐसे में उन्होंने हेमंत जी से संपर्क किया और उन्होंने जेएमएम परिवार का हिस्सा बनाया, जिससे काफी सुकून मिल रहा है. झामुमो में शामिल होते ही लुईस मरांडी ने कहा कि अब वे जेएमएम की सदस्य हैं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उन्हें मंजूर होगी.