उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी कर चले न जाना, Action में योगी सरकार, सड़क पर उतरे अफसर - UP PRAKING CHALLANS

विधान परिषद में उठा सवाल तो हरकत में आया परिवहन विभाग, ट्रांसफोर्ट कमिश्नर ने जारी किए आदेश.

UP PRAKING CHALLANS.
यूपी में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वालों पर सख्ती शुरू. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:57 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 7:37 AM IST

लखनऊ: अगर आप सड़क किनारे वाहन खड़े कर चले जाते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आपकी ये चूक कहीं आपकी जेब पर भारी न पड़ जाए. दरअसल, सड़क किनारे खड़े वाहनों से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन इस ओर परिवहन विभाग का ध्यान ही नहीं जाता. रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनों के कारण होने वाले हादसों का मुद्दा विधान परिषद में उठा तो अब परिवहन विभाग हरकत में आया. शनिवार को अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि 28 फरवरी तक अभियान चलाकर कार्रवाई करें. मुख्यालय से आदेश जारी हुआ तो चेकिंग अधिकारी सड़क पर अभियान चलाने उतरे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभियान चला और ऐसे वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई.


विधान परिषद में उठा था ये सवालःभारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में सवाल उठाया था कि सड़क किनारे खड़े हो रहे वाहनों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. महाकुंभ से लौट रहे कई श्रद्धालु रात के अंधेरे में ऐसे वाहनों से टकराकर जान गंवा चुके हैं. विधान परिषद में मुद्दा उठने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया. शनिवार को आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से व्यापक अभियान चलाने को निर्देशित किया है.

परिवहन विभाग ने की सख्ती. (photo credit: etv bharat gfx)


पूरे प्रदेश में शुरू किया गया अभियानः अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह अभियान परिवहन विभाग की तरफ से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस, एनएचएआई, एक्सप्रेसवे के पेट्रोलिंग वाहनों को लेकर भी अनुरोध किया गया है, कि उनकी पेट्रोलिंग वाहनें भी विजिलेंट होकर ऐसे वाहनों को सड़क पर न खड़ा होने दें. इसके अलावा एडीजी ट्रैफिक, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर यूपीडा, यीडा और एनएचएआई के अधिकारियों से भी बात की है जिससे कि इस पर कड़ी कार्रवाई जारी रहे.

यूपी में कई वाहनों के कटे चालान. (photo credit: etv bharat)


हाईवे पर खड़े वाहनों पर एक्शनःहाईवे पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले बड़े वाहन चालक अभी तक अपने वाहन के दो पहिए सड़क के नीचे कर तकनीकी खराबी का हवाला देकर बचाव कर लेते थे पर अब यह बहाना नहीं चलेगा. सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलता रहेगा.

यूपी में परिवहन विभाग ने की सख्त कार्रवाई. (photo credit: etv bharat)


परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेशः परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने सख्त आदेश जारी किये हैं कि रोड के किनारे खड़े होने वाले वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं. इन पर सख्ती के साथ रोक लगाने की जरूरत है. इस बाबत परिवहन आयुक्त ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) और (प्रशासन), जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. अधिकारी अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. परिवहन आयुक्त ने जारी निर्देश में कहा है कि हाईवे किनारे खड़े हो रहे वाहनों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण किया जाए.


प्रवर्तन टीम ने चलाया अभियानः लखनऊ संभाग में आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को किसान पथ, शहीद पथ और कानपुर रोड पर अभियान चलाया. अभियान के दौरान वाहन चालकों ने गाड़ी का टायर गर्म होने, पार्टी का इंतजार करने, किसी ने माल आ रहा जैसे बहाने टीम को बताए. प्रवर्तन दल ने चालान की कार्रवाई करते हुए उनको चेतावनी दी कि दोबारा उनके वाहन सड़क किनारे न खड़े मिलें. निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें. अगर मिले तो उनको सीज किया जाएगा.


24 वाहनों को सीज किया गया, चालानः आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. टीम लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती हैं. शनिवार को अभियान में प्रवर्तन टीम ने 24 वाहनों का चालान और एक वाहन सीज करने की कार्रवाई की है. अभियान में यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा और आभा त्रिपाठी मौजूद रहीं. उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की हैं कि वो अपने वाहनों को सड़क किनारे न खड़ा करें.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्लॉट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?

ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पसंद की जाती थी 60 नंबर लोई, लाल इमली मिल में एक बार फिर से तैयार होंगे कपड़े!

Last Updated : Feb 23, 2025, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details