बाड़मेर.अपने नेता के प्रति ऐसी दीवानगी शायद ही आपने देखी होगी. चुनाव में नेता की जीत से उत्साहित समर्थक घुटनों के बल चलकर करीब 200 किलोमीटर की यात्रा कर रहा है. दरअसल, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के चुनाव जीतने पर बाड़मेर निवासी उनके एक समर्थक ने घुटनों के बल चलकर रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेवजी की पूजा व दर्शन करने की मन्नत की थी. वहीं, मनोकामना पूरी होने पर अब वो लोक देवता के दर्शन को जा रहा है.
बाड़मेर के पुनियो का तला ग्राम निवासी भगत सिंह जाखड़ ने बताया कि हनुमान बेनीवाल दोबारा सांसद बने हैं और उसने लोक देवता रामदेवजी से मन्नत मांगी थी कि अगर उसके नेता चुनाव जीत जाते हैं तो वो घुटनों के बल चलकर रामदेवरा जाएगा. अब उसकी मनोकामना पूरी हो चुकी है, इसलिए वो दर्शन के लिए जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल ने रेलमंत्री को बताया अशुभ, कहा- अश्विनी वैष्णव ने मुझसे बदतमीजी की, पीएम से बर्खास्त करने की मांग - HANUMAN BENIWAL
भगत सिंह जाखड़ ने बताया कि 30 जुलाई को वो घर से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ था. हर रोज करीब 7-8 किलोमीटर घुटनों के बल चलता है. आगामी भादवा माह की दूज को रामदेवरा पहुंचकर वो बाबा के दर्शन करेगा. उसने आगे बताया कि जब यह यात्रा शुरू हुई तो हनुमान बेनीवाल से फोन पर उसकी बात हुई थी. बेनीवाल ने उसे घुटनों के बल यात्रा नहीं करने के लिए कहा था. साथ ही सांसद ने कहा कि इस यात्रा में उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है, लेकिन उसने सांसद से कहा कि वो भी उन्हीं की तरह जिद्दी है और उनका भक्त है.