दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GTB अस्‍पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर ग‍िरी गाज, नॉर्थ ईस्‍ट और शाहदरा जिला में हुए सबसे ज्‍यादा ट्रांसफर, देखें लिस्ट - Delhi Police SHO Transfers - DELHI POLICE SHO TRANSFERS

दिल्ली पुलिस के अलग-अलग जिलों के थानों में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के पुल‍िस अधिकारियों का बड़े लेवल पर तबादला किया गया. इतने बड़े लेवल पर थानाध्यक्षों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की वजह क्राइम को लेकर दिल्ली के कई जिलों में प‍िछले द‍िनों पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे.

GTB अस्‍पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर ग‍िरी गाज
GTB अस्‍पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर ग‍िरी गाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 10:15 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर शुक्रवार को बड़े लेवल पर 75 इंस्‍पेक्‍टर्स लेवल के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के तबादले क‍िए गए. इनमें अध‍िकांश थानाध्यक्षों को इधर से उधर क‍िया गया. प‍िछले द‍िनों सीबीआई के श‍िकंजे में आए कई पुल‍िस पर्सनल से लेकर सब-इंस्‍पेक्‍टर व इंस्‍पेक्‍टर लेवल के अध‍िकार‍ियों के चलते इस तरह का फेरबदल करना जरूरी माना जा रहा था. साथ ही कई ज‍िलों खासकर नॉर्थ ईस्‍ट और शाहदरा ज‍िले में बढ़ते क्राइम के चलते सुरक्षा पर बढ़े सवाल खड़े हो रहे थे. इसके चलते सबसे ज्‍यादा एसएचओ के ट्रांसफर इन दो ज‍िलों के अंतगर्त थानाध्‍यक्षों के क‍िए गए हैं, ज‍िनमें जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने के थानाध्‍यक्ष का तबादला भी शाम‍िल है.

यमुनापार के तीनों ज‍िलों नॉर्थ ईस्‍ट, ईस्‍ट और शाहदरा में सबसे ज्यादा एसएचओ के ट्रांसफर नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला अंतर्गत 6 थानों के क‍िए गए हैं. इनमें सीलमपुर थाना, न्यू उस्मानपुर थाना, वेलकम कॉलोनी थाना, नंद नगरी थाना, सीमापुरी थाना, हर्ष विहार थाना आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी थानों के थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है. इसके चलते यह थाने दिल्ली के सभी जिलों में सबसे ज्यादा ट्रांसफर होने वाले जिले के थाने भी बन गए हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले का वेलकम थाना भी शाम‍िल है ज‍िसके अंतर्गत इलाके में 12/13 जून को गैंगवार हुई थी ज‍िसमें हास‍िम बाबा गैंग के गुर्गों ने वसीम नाम के कुख्‍यात गैंगस्‍टर पर हमला क‍िया था. इस घटना में चार गोल‍ियां लगने के बाद उसे जीटीबी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उसका वहां सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा था. 14 जुलाई को जीटीबी अस्‍पताल में गैंगस्‍टर पर हास‍िम बाबा गैंग के लोगों ने फिर हमला क‍िया था, लेक‍िन गलती से एक अन्‍य शख्‍स र‍ियाजुद्दीन को अपराधियों ने मार द‍िया था. यह अस्‍पताल जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाना अंतर्गत आता है ज‍िसके एसएचओ को भी ट्रांसफर क‍िया गया है.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के इन थानों के बदले प्रमुख:नॉर्थ ईस्ट जिले के सीलमपुर थाने की जिम्मेदारी छावला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्टर रमेश कलसन को न्यू उस्मानपुर थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह एसएचओ मेट्रो/आजादपुर थाना को वेलकम कॉलोनी थाना एसएचओ, साउथ वेस्ट डिस्‍ट्र‍िट के सफदरजंग एनक्लेव थाना एसएचओ इंस्पेक्टर संतोष कुमार को नंद नगरी थाना एसएचओ, इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह राणा एसएचओ सीलमपुर को एसएचओ सिविल लाइन (नॉर्थ डिस्‍ट्र‍िट) में नियुक्त किया गया है.

वहीं, नंद नगरी थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को देशबंधु गुप्ता रोड थाना एसएचओ (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट), हर्ष विहार थाना एसएचओ इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर को रोहिणी जिला के साउथ रोहिणी थाना एसएचओ, इंस्पेक्टर राजीव कुमार को द‍िल्‍ली पुल‍िस अकेडमी से एसएचओ हर्ष विहार थाना में नियुक्त किया गया है. इस लिस्ट में नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी एक नई जिम्मेदारी दी गई है. उनको साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जैतपुर थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है.

शाहदरा ज‍िले के इन एसएचओ का हुआ ट्रांसफर:शाहदरा जिला के कई इंस्पेक्टर्स को भी थानों की जिम्मेदारी बतौर एसएचओ दी गई है. इनमें इंस्पेक्टर जगदीश राय को आनंद विहार रेलवे स्टेशन थाना एसएचओ और इंस्पेक्टर शीशपाल को आउटर डिस्ट्रिक्ट के निहाल विहार थाने का एसएचओ बनाया गया है. वहीं, गांधीनगर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के दरियागंज थाने का नया एसएचओ बनाया है.

वहीं, जीटीबी एनक्लेव थाने के एसएचओ का भी तबादला क‍िया गया है. उनकी जगह पर आउटर नॉर्थ जिला के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को इस थाने की जिम्मेदारी दी गई है. शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने के एसएचओ का भी ट्रांसफर किया गया है जिनकी जगह स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार को नया एसएचओ नियुक्त किया गया है. यमुनापार के तीसरे ज‍िले ईस्‍ट ज‍िला के क‍िसी थाना प्रमुख को नहीं बदला गया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details