नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर शुक्रवार को बड़े लेवल पर 75 इंस्पेक्टर्स लेवल के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए. इनमें अधिकांश थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया. पिछले दिनों सीबीआई के शिकंजे में आए कई पुलिस पर्सनल से लेकर सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों के चलते इस तरह का फेरबदल करना जरूरी माना जा रहा था. साथ ही कई जिलों खासकर नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा जिले में बढ़ते क्राइम के चलते सुरक्षा पर बढ़े सवाल खड़े हो रहे थे. इसके चलते सबसे ज्यादा एसएचओ के ट्रांसफर इन दो जिलों के अंतगर्त थानाध्यक्षों के किए गए हैं, जिनमें जीटीबी एन्क्लेव थाने के थानाध्यक्ष का तबादला भी शामिल है.
यमुनापार के तीनों जिलों नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट और शाहदरा में सबसे ज्यादा एसएचओ के ट्रांसफर नॉर्थ ईस्ट जिला अंतर्गत 6 थानों के किए गए हैं. इनमें सीलमपुर थाना, न्यू उस्मानपुर थाना, वेलकम कॉलोनी थाना, नंद नगरी थाना, सीमापुरी थाना, हर्ष विहार थाना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी थानों के थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है. इसके चलते यह थाने दिल्ली के सभी जिलों में सबसे ज्यादा ट्रांसफर होने वाले जिले के थाने भी बन गए हैं.
नॉर्थ ईस्ट जिले का वेलकम थाना भी शामिल है जिसके अंतर्गत इलाके में 12/13 जून को गैंगवार हुई थी जिसमें हासिम बाबा गैंग के गुर्गों ने वसीम नाम के कुख्यात गैंगस्टर पर हमला किया था. इस घटना में चार गोलियां लगने के बाद उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका वहां सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा था. 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल में गैंगस्टर पर हासिम बाबा गैंग के लोगों ने फिर हमला किया था, लेकिन गलती से एक अन्य शख्स रियाजुद्दीन को अपराधियों ने मार दिया था. यह अस्पताल जीटीबी एन्क्लेव थाना अंतर्गत आता है जिसके एसएचओ को भी ट्रांसफर किया गया है.
नॉर्थ ईस्ट जिले के इन थानों के बदले प्रमुख:नॉर्थ ईस्ट जिले के सीलमपुर थाने की जिम्मेदारी छावला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्टर रमेश कलसन को न्यू उस्मानपुर थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह एसएचओ मेट्रो/आजादपुर थाना को वेलकम कॉलोनी थाना एसएचओ, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिट के सफदरजंग एनक्लेव थाना एसएचओ इंस्पेक्टर संतोष कुमार को नंद नगरी थाना एसएचओ, इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह राणा एसएचओ सीलमपुर को एसएचओ सिविल लाइन (नॉर्थ डिस्ट्रिट) में नियुक्त किया गया है.