कानपुर: जिले में एक अनोखा देने सामने आया है. चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने प्रेमी के लिए पति को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद प्रेमी ने महिला को धोखा देकर अपने ही बड़े भाई से निकाहा करा दिया. इसके बाद दोनों ही भाइयों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. घर में रहने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक पीड़िता ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया. जिसमें उसने बताया कि सीसामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उसे पहले अपने प्रेम-जाल में फसाया और फिर उसने पति से तीन तलाक दिलवा दिया. पीड़िता ने बताया कि प्रेम प्रसंग के दौरान प्रेमी ने उससे निकाह करने के लिए कहा था. आरोप है कि पति को तलाक देने के बाद प्रेमी से कई बार मोबाइल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उसने फ़ोन नही उठाया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इतना ही नहीं प्रेमी ने उससे मिलना-जुलना भी बंद कर दिया. इसके बाद किसी पता लगाकर प्रेमी के घरके घर पहुंची. आरोप है कि प्रेमी और उसके परिजनों ने उस पर दबाव बनाकर उसकी बड़े भाई से निकाह करवा दी.