संभल: घर में झगड़े के बाद पति आपा खो बैठा और पत्नी पर तेजाब उड़ेल दिया. इसके बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पति-पत्नी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है.
मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नई सराय का है. यहां के रिजवान की शादी करीब 30 साल पहले फरजाना के साथ हुई थी. बताते हैं कि शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि पत्नी से विवाद के बाद रिजवान कहीं से तेजाब ले आया और गुस्से में आकर पत्नी फरजाना पर उड़ेल दिया. तेजाब उड़ेलते ही फरजाना चीख पड़ी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े. गंभीर रूप से झुलसी फरजाना को परिजन आनन फानन में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे.
उधर आरोपी पति रिजवान ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसकी भी हालत बिगड़ गई. उसे भी परिवार के लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. इस बीच सदर सीओ अनुज चौधरी भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गए. जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर चमन प्रकाश ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आने से महिला करीब 70 फ़ीसदी तक झुलस गई है जबकि उसके पति की भी हालत गंभीर है. दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है.