पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजों ने शेयर बाजार को उत्साहित कर दिया है. राजधानी पटना में शेयर बाजार से जुड़े लोग बाजार को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. उन्हें निवेश के नए अवसर दिख रहे हैं. एग्जिट पोल में संभावित स्थिर सरकार के संकेतों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है.
वेट एंड वॉच की स्थिति मेंः शेयर बाजार निवेशक गालिब मुसाफिर का मानना है कि एग्जिट पोल के नतीजे से सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई हासिल की है. लेकिन, निवेशक अभी संशय की स्थिति में हैं. एग्जिट पोल के नतीजे के बाद बाजार ऊंचाई पर है, हम लोग अब मतगणना के रुझान का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद यह तय करेंगे कि खरीदारी करनी है या बिकवाली करनी है.
आर्थिक स्थिरता के संकेतः शेयर बाजार से जुड़े ब्रोकर अनूप कुमार ने कहा "एग्जिट पोल के नतीजों ने हमारे विश्वास को और मजबूत किया है. हमें उम्मीद है कि एक स्थिर और मजबूत सरकार बनेगी, जिससे बाजार में स्थिरता आएगी और निवेश के लिए अच्छे अवसर पैदा होंगे".कई निवेशकों का मानना है कि यह समय शेयर बाजार में निवेश के लिए उपयुक्त है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे आर्थिक स्थिरता की दिशा में सकारात्मक संकेत दे रहे हैं.